अपडेटेड 20 March 2024 at 11:55 IST

Bihar: लालू यादव और तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

आगामी लोकसभा चुनाव तो देखते हुए बिहार की राजनीति में नए समीकरण गढ़ने की तैयारी शुरू है। पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात की।

Follow : Google News Icon  
Pappu Yadav Meets Lalu Yadav And Tejashwi Yadav
पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी से की मुलाकात | Image: Republic

लोकसभा चुनाव का बिगुल आज फूंका जाने वाला है। ऐसे इसलिए क्योंकि आज से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आगामी चुनाव तो देखते हुए बिहार की राजनीति में नए समीकरण गढ़ने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, "आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है।"

राजद को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा, “मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पुर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है। INDI गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता। RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे(तेजस्वी) मजबूती के साथ सरकार बनाएं। लालू यादव के साथ कभी कोई नाराजगी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही। लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।”

लालू की बेटी रोहिणी को मिल सकती है टिकट

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य को पार्टी सारण सीट से लोकसभा टिकट देने पर विचार कर रही है। बता दें, लालू यादव पहले सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते थे।

Advertisement

राजद एमएलसी सुनील कुमार ने मंगलवार को कहा, “पार्टी नेतृत्व को सारण में भारी जनभावना से अवगत कराया गया है। यह सिर्फ मेरा विचार नहीं है। सारण में हमारे सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों का विचार है कि रोहिणी को राजद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को अपनी भावना से अवगत करा दिया है। इस पर उन्हें निर्णय लेना है।

इसे भी पढ़ें: बदायूं बच्चों की हत्या के मामले में FIR दर्ज, मुठभेड़ में मारा गया आरोपी साजिद; दूसरा अबतक फरार

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 08:55 IST