अपडेटेड 13 April 2024 at 13:30 IST
'एक करोड़ नौकरी के लिए लोगे कितनी जमीन..',RJD के घोषणापत्र पर सम्राट चौधरी का तंज
राजद ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वायदे भी 24 हैं। इस घोषणापत्र पर सम्राट चौधरी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम याद दिला दिया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Samrat Choudhary Targets RJD Manifesto: राजद के घोषणापत्र में नौकरियों की बात है। वायदा कि सत्ता में आए तो 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। इसी पर एनडीए के तमाम नेताओं ने प्रहार किया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के परिवर्तन पत्र को भ्रष्टाचार का रोडमैप तो चिराग ने इतिहास याद दिला दिया।
13 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने पटना स्थित कार्यालय में 24 वायदों वाला घोषणापत्र जारी किया। इसमें रोजगार के अलावा बिहार को विशेष दर्जा, महिलाओं को धनराशि उपलब्ध कराने जैसे वायदे हैं। इस पर ही एनडीए के तमाम दलों ने हमला बोला है।
सम्राट चौधरी का तंज- कितनी जमीन लेंगे
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी घोषणा पत्र पर तंज कसा। पूछा- लालू प्रसाद के परिवार ने ये नहीं बताया कि वे 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितनी लेंगे। लालू यादव और उनका पूरा का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है और उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है कि 1 करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर कैसे उनकी जमीनों को लिखवाया जाए।
कैसे नौकरियां...ये बताने की जरूरत नहीं-चिराग
राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) चीफ चिराग पासवान ने कहा- लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है। आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। बिहार के लोग भी उत्तर प्रदेश को उदाहरण के तौर पर देख चुके हैं कि सही मायनों में एक डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है।
Advertisement
बीजेपी बोली झूठ की पोटली
पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने घोषणा पत्र को झूठ की पोटली बताया। कहा-15 साल क्या हुआ सब जानते हैं। मैं भी उस वक्त वहां था। शिक्षा विभाग में जो नौकरी दी गई है, वो सीएम ने दी। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का नाम लिए बगैर बोले- वो मेरे पीछे ही रहते थे। एक दिन भी दफ्तर नहीं जाते थे। बीजेपी एक साल में 10 लाख नौकरी देगी। जनता राजद को नकार चुकी है।
ये भी पढ़ें- एक करोड़ सरकारी नौकरियां और OPS समेत बड़े वादे, तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 13:30 IST