Updated April 19th, 2024 at 17:51 IST

वोट डालने आए बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम को जमीन पर पटका, पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन को जमीन पर पटक कर तोड़ डाला।

बुजुर्ग मतदाता ने EVM को जमीन पर पटका | Image:Representative
Advertisement

उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन को जमीन पर पटक कर तोड़ डाला जिससे मतदानकर्मियों समेत कतार में खड़े अन्य मतदाता हतप्रभ रह गए ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हरिद्वार शहर में स्थित ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 126 में हुई जहां रणधीर (70) नामक मतदाता ने ईवीएम मशीन को उठाकर नीचे पटक दिया। इस दौरान वह जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह ईवीएम मशीन का विरोध करता है और चुनाव मत पत्रों के माध्यम से ही कराए जायें ।

Advertisement

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ईवीएम तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया । आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। बूथ में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़ा था और अपनी बारी आने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुंचा तो उसने मेज पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला।

इससे मशीन टूट गई जिससे कतार में खड़े मतदाताओं के अंदर अफरा-तफरी मच गई। हांलांकि, टूटी मशीन काम करती रही। ज्वालापुर के पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर ने बताया कि मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास करने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभी मशीन काम कर रही है और मतदान अधिकारी ने भी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । पराशर ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है ।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी की सभा में गाली पर जोरदार बवाल,मीसा भारती बोलीं- चिराग की मां..

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 17:51 IST

Whatsapp logo