अपडेटेड 13 April 2024 at 19:15 IST
Noida: खराब मौसम की वजह से रैली में नहीं पहुंच पाए अमित शाह, फोन पर मांगी जनता से माफी
Amit Shah: खराब मौसम के चलते उनकी अमित शाह की रैली रद्द हो गई। यहां गृह मंत्री गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने आ रहे थे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Amit Shah Rally in Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा में होने वाली जनसभा के लिए नहीं पहुंच पाए। तेज बारिश और आंधी की वजह से मौसम बिगड़ गया, जिसके चलते गृह मंत्री नोएडा नहीं आ पाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने फोन के जरिए रैली को संबोधित किया।
गृह मंत्री अमित शाह की नोएडा रैली के लिए काफी समय से तैयारियां चल रही थीं। उन्हें विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए आज यहां आना था। रैली के लिए गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर स्थित हेलीपैड पर उतरना था। वहां से वह कार से रोड शो करते हुए सेक्टर-33 में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते। हालांकि इससे पहले अचानक मौसम बिगड़ गया।
जनता से मांगी माफी
ऐसे में गृह मंत्री ने फोन से रैली को संबोधित करते हुए जनता से माफी मांगते। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ा मौसम
शनिवार को शाम होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और दिल्ली समेत आसपास के शहरों मे तेज हवा चलने के साथ ही मौसम में ठंडक महसूस की गई। खराब मौसम के चलते उनकी अमित शाह की रैली रद्द हो गई। यहां गृह मंत्री गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने आ रहे थे।
Advertisement
रैली के लिए किए गए थे पुख्ता इंतेजाम
अमित शाह की रैली के लिए नोएडा के सेक्टर-33 में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। लोगों में गृह मंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। इस दौरान "भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए जा रहे थे, लेकिन अचानक कार्यक्रम के रद्द होने की वजह से लोग मायूस हो गए।
गृह मंत्री की इस रैली के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखे जाने की तैयारी थीं। साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की थी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 19:15 IST