अपडेटेड 23 April 2024 at 15:27 IST
स्मृति ईरानी ने राहुल और ममता को घेरा, कहा- सच्चाई दिखाने वाले रिपब्लिक के रिपोर्टर को भेजती हैं जेल
अमेठी में आयोजित एक सभा में स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर खूब बरसीं, ठेठ अंदाज में अमेठीवासियों को कांग्रेस सांसद के बारे में बताया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
Smriti Irani Targets Rahul: कांग्रेस अमेठी को लेकर खामोश हैं। लोकसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है दूसरा 26 अप्रैल को है। बीजेपी फ्रंट फुट पर खेल रही है। उनकी उम्मीदवार, सीटिंग सांसद और केंद्रीय मंत्री गांव में चौपाल लगा रही हैं। आम लोगों से कनेक्ट कर जता रही हैं कि उनको लेकर गंभीर हैं।
ऐसी ही एक छोटी सी सभा में अमेठीवासियों से मुखातिब ईरानी ने बताया कि क्यों वो इस संसदीय क्षेत्र के लिए परफेक्ट हैं।
राहुल आतंकवादी संगठन का लेते हैं समर्थन
स्मृति ईरानी ने ठेठ अंदाज में अपनी बात रखी। हाथ में माइक थाम बोलीं राहुल कहते हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं... तो अमेठी वाले क्या हैं? हम नाली नाली नाप रहे हैं और जनता कांग्रेस को नाप रही है। इसके बाद स्मृति ने बड़ा वार किया। बोलीं- वहां जीतने के लिए, चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठन का समर्थन ले रहे हैं...हमने कहा भैया प्रतिष्ठित परिवार के हो ऐसा क्यों करते हो...हमने सार्वजनिक रूप से अपील की , कहा कि आतंकवादी संगठन का समर्थन न लो, लेकिन नहीं माने क्योंकि चुनाव जीतने की होड़ है।
संदेशखाली में कांग्रेस रवैए पर सवाल
इसके बाद सांसद ने संदेशखाली में कांग्रेस की चुपी को लेकर सवाल खड़े किए। बोलीं- बंगाल की बात कर लेते हैं, ये रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर हैं, संदेशखाली की हकीकत दिखाने पर इनके रिपोर्टर को जेल भेजती हैं ममता बनर्जी की पुलिस ले गई... राहुल जी जो करते हैं न समर्थन ममता दीदी का... ममता दीदी की पार्टी के लोगों ने संदेशखाली में हिंदू महिलाओं चिन्हित किया... बहुओं को चिन्हित किया... आरोपी अपने कार्यालय में फिर उनके साथ बलात्कार किया। जिनके साथ नहीं कर पाए उनके पतियों को पीटा और खेतों में सागर का पानी डाल दिया। फसलें खराब कर दीं।
Advertisement
आगे बोलीं- क्या हम अपने गांव में ऐसा करते हैं...हम तो अपने दुश्मन की मां के भी पैर छूते हैं।
अमेठी में चुनाव
अमेठी में 5वें चरण के चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी स्मृति ईरानी के हाथों हार गए थे। दो जगह से चुनाव लड़े थे और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत संसद पहुंचे थे। इस बार बीजेपी ने तो पत्ते खोल दिए हैं लेकिन कांग्रेस शांत है। लिस्ट पर लिस्ट सामने आ चुकी है लेकिन अमेठी को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बीच में अफवाह उड़ी थी कि राहुल इस बार यहां से नहीं लड़ेंगे।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 15:27 IST