Updated April 24th, 2024 at 11:35 IST

प्रॉपर्टी के पेपर छुपाओ, जीजा जी को सब पता है..रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग पर बोलीं स्‍मृति

अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र छेड़ चुटकी ली।

Reported by: Kiran Rai
स्मृति गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को लेकर दिया बड़ा बयान | Image:Republic
Advertisement

Smriti Irani: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन रॉबर्ट वाड्रा नाम की गूंज सुनाई भी दे रही है और दावेदारी को पुख्ता करते पोस्टर्स लहराने भी लगे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने तगड़ा वार किया है।

ईरानी ने आम लोगों के प्रति फिक्र भी जाहिर कर चुटकी ली है। सलाह दी है कि अपनी संपत्ति के बचाव के लिए फिक्रमंद हो जाएं।

Advertisement

जीजा जी से पेपर छुपाओ- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विभिन्न गांवों इलाकों का नाम ले पहले तो राहुल गांधी की समझ पर सवाल खड़े किए फिर कहा, "...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है।"

Advertisement

जीजा जी की नजर सीट पर...

इससे पहले स्मृति ने एक सभा में 'जीजा जी' की नीयत को लेकर सवाल खड़े किए। "जीजा जी की नज़र सीट पर है, साले साहब (राहुल गांधी) क्या करेंगे...? एक समय था, जब बसों में सफ़र करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रूमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे... राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नज़र इस सीट पर है..."

उम्मीदवार का ऐलान न करने पर सवाल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "क्या ऐसा कभी हुआ है...? चुनाव में सिर्फ़ 27 दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है... इतना अहंकार...? जो मैं पांच साल में कर सकी हूं, राहुल गांधी 15 साल में भी नहीं कर सके..."

पोस्टर्स में दिखा रॉबर्ट नाम

इस बीच बुधवार, 24 अप्रैल को गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय पर 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' का दावा करने वाले पोस्टर देखे गए। हिंदी में लिखे इन पोस्टरों में इस चुनाव में रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया था कि अमेठी के लोग उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते हैं। एएनआई से बात करते हुए, रॉबर्ट वाड्रा, जिन्होंने पहले भी अपनी चुनावी महत्वाकांक्षाओं का संकेत दिया है, ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी और आसपास के इलाकों में कड़ी मेहनत की है और निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए।

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल और ममता को घेरा, कहा- सच्चाई दिखाने वाले रिपब्लिक के रिपोर्टर को भेजती हैं जेल

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 09:47 IST

Whatsapp logo