अपडेटेड 21 March 2024 at 13:25 IST

Akhilesh Yadav ने बढ़ाया सस्पेंस; SP की नई लिस्ट में नहीं मौर्य, पीलीभीत सीट पर भी उतारा उम्मीदवार

सपा की नई लिस्ट के बाद वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सस्पेंस बढ़ गया, क्योंकि अखिलेश ने दोनों नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे खोलने के संकेत दिए थे।

Follow : Google News Icon  
akhilesh yadav, varun gandhi and swami prasad maurya
अखिलेश यादव, वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य। | Image: ANI/PTI-File

Lok Sabha Polls : क्या पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अब साइकिल की सवारी करेंगे? क्या कुछ दिनों पहले बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से समाजवादी पार्टी में वापसी करेंगे? पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठते इन सवालों के बीच जब समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की तो वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ गया। क्योंकि अखिलेश यादव ने वरुण गांधी के साथ-साथ स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खोलने के संकेत दिए थे। अभी नई लिस्ट में दोनों ही नेताओं को नाम दिखा नहीं है।

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के गठबंधन INDI के सबसे प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए 6 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। अब तक कुल 6वीं सूची जारी कर सपा उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 47 पर उम्मीदवार उतार चुकी है। हालांकि छठी लिस्ट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और वरुण गांधी को लेकर चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है।

वरुण गांधी के सामने उतारा प्रत्याशी

मौजूदा वक्त में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के नाम की चर्चा इसलिए कि समाजवादी पार्टी कल तक बीजेपी के इस नेता को अपने पाले में लाने की लगातार कोशिश कर रही थी। अखिलेश यादव से लेकर रामगोपाल यादव तक वरुण गांधी को सपा में आने का ऑफर दे रहे थे। पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरुण गांधी के लिए अपने दरवाजे खोलने के संकेत दिए तो बुधवार को सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कह दिया कि वरुण गांधी को बीजेपी से टिकट ना मिलने की स्थिति में उनकी पार्टी चुनाव लड़ा सकती है।

हालांकि अभी छठी लिस्ट में अचानक से समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी की तरफ से पीलीभीत सीट पर उम्मीदवार की घोषणा अभी हुई नहीं है। इस बीच बुधवार को वरुण गांधी की तरफ से नामांकन पत्र भी खरीदा जा चुका है। इससे साफ है कि वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लडेंगे। ऐसे में वरुण गांधी को लेकर सस्पेंस और बढ़ चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: विपक्ष के लिए कितना मुश्किल है यूपी चुनाव? इस बार बदल गए कई समीकरण

मौर्य के लिए खोले दरवाजे, मगर टिकट नहीं

इधर, अटकलें हैं कि सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहने वाले मौर्य एक बार फिर अखिलेश यादव के साथ आ सकते हैं। इन अटकलों ने उस समय जोर पकड़ा जब अखिलेश ने कहा- 'वो (मौर्य) हमारी पार्टी कब छोड़ गए?' हाल ही में अखिलेश से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके मायने ये निकाले गए कि अखिलेश यादव भी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले रखने का संकेत दे रहे हैं।

Advertisement

हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा छोड़कर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई थी। पिछले दिनों सूत्र बताया कि अलग पार्टी बनाने से बात बनती नहीं दिख रही है, जिसके चलते स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में वापसी कर सकते हैं और पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। हालांकि सपा की छठी लिस्ट में मौर्य के नामों को शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद उनकी सपा में वापसी पर सस्पेंस और बढ़ चुका है।

उत्तर प्रदेश में 62 सीटों पर लड़ रही है सपा

लोकसभा सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। अकेले यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। फिलहाल विपक्ष के तौर पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत दिखती है। इसीलिए INDI गठबंधन में सीट बंटवारे पर समझौते के तहत समाजवादी पार्टी खुद 62 सीटों पर लड़ रही है। सपा ने एक सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है और गठबंधन में कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ रही है। 15 सीटों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने बाकी हैं।

यह भी पढ़ें: 'पारस ये तय करें कि वो पीएम मोदी के साथ रहेंगे या एनडीए के खिलाफ',बोले चिराग

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 09:27 IST