अपडेटेड 29 May 2024 at 09:39 IST

'आपने मुलायम सिंह यादव से क्या सीखा?', राहुल गांधी के इस सवाल पर अखिलेश ने दिया ये जवाब

Akhilesh Yadav ने कहा कि नेताजी को धरती पुत्र बोला गया, क्योंकि वह जमीन को समझते थे।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav
राहुल गांधी-अखिलेश यादव | Image: PTI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब केवल आखिरी चरण का मतदान ही बाकी रह गया है, जिसके लिए एक जून को वोटिंग होनी है। चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ लगातार प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ फूलपुर में रैली को संबोधित किया, जिसका एक वीडियो कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट में शेयर किया है।

इसमें अखिलेश यादव से राहुल गांधी सवाल करते दिख रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव के बारे में बताइए। आपने उनसे क्या सीखा है? इस पर अखिलेश कुछ ऐसा जवाब देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी जमीनी राजनीति करते रहे। नेताजी ने कुश्ती, पहलवानी भी की है, लेकिन मैं जीवन में कुश्ती नहीं कर सका, क्योंकि मैं स्कूल चला गया। नेताजी को धरती पुत्र बोला गया, क्योंकि वह जमीन को समझते थे। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र (इलाहाबाद) से आज का लगाव नहीं है, न जाने कितने सालों पुराना लगाव है, जो इमोशनल कनेक्ट है, वो किसी राजनीतिक परिवार का लगाव नहीं होगा। गैर बराबरी की लड़ाई राम मनोहर लोहिया यही लड़े थे।

'युवा हमसे जुड़ रहे, क्योंकि....'

अखिलेश ने राहुल गांधी से कहा कि हमारे व्यक्तिगत और सिद्धांत को लेकर कभी समझौते नहीं हुआ। सिद्धांत के लिए हम कई बार आपके साथ खड़े रहे। आपकी पार्टी भी सिद्धांत से बेहद करीब रही समाजवादी पार्टी के साथ। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे लगता है कि एक नए तरीके की पार्टनरशिप बन रही है, सब लोग जुड़ गए हैं। इस पर अखिलेश बोले कि जितना उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी, उतना युवा आपसे और हमसे, INDI अलायंस से और जुड़ गया, तो ये नेचुरल अलायंस है।

Advertisement

एक जून को आखिरी चरण की वोटिंग

जान लें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सांतवें और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसमें पंजाब-उत्तर प्रदेश की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर वोटिंग होगी। 4 जून को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण का देंगे न्योता, आम-मिठाई..', PM मोदी के रोड शो के बाद BJP ने भरी हुंकार
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 07:31 IST