अपडेटेड 22 April 2024 at 16:23 IST

'मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, हिंदू भाई बहन कम हैं लेकिन...', हंगामे के बीच ओवैसी की एंट्री

बिहार के किशनगंज में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बच्चों की पैदाइश का मुद्दा उठा मुस्लिम बनाम हिंदू की बात करते दिखे।

Follow : Google News Icon  
aimim asaduddin owaisi
असदुद्दीन ओवैसी | Image: x/@asadowaisi

Owaisi On Modi:  किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आंकड़ों की जुबानी एक तस्वीर पेश की। डाटा के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी के उस वार पर प्रहार करने की कोशिश की जिसमें संपत्ति के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान था।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, बांका, पूर्णिया और भागलपुर में चुनाव हैं। 26 अप्रैल को वोटिंग हैं। सियासी चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न दलों के दिग्गजों के भाई बहनों की तादाद गिना दी।

सच्चाई सामने रखता हूं-असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी बोले- उन्होंने कहा मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं... जो झूठ उन्होंने बोला उसकी सच्चाई आपके सामने रखते हैं। सच्चाई ये हैं की भारत में मुस्लिम मां बहनों का फर्टिलिटी रेट 2 .6  हैं। ये कम हुआ है...हमारा हिन्दू भाइयों का हमसे कम हैं जरूर लेकिन हमारा कम हुआ है।  फिर बोले- मोदी जी के कितने भाई है छह,  अमित शाह जी की कितने बहनें हैं छह, रवि शंकर प्रसाद के कितने भाई बहन- सात...लेकिन इन्हे सिर्फ मुस्लिम नज़र आता हैं जो बहुत बच्चे पैदा कर रहा हैं।

घुसपैठ वाले बयान पर भी बिफरे ओवैसी

आगे बोले- उन्होंने कहा यहाँ घुसपैठी हैं, 15 जुलाई 2014  को GOVT में पार्लियामेंट में कहा कोई डाटा है, 25  NOV  2014  को कहा कोई डाटा नहीं हैं? 6 DEC 2016 को कहा कोई रिकॉर्ड नहीं कि बांग्लादेश से कितने आ रहे हैं? हर बार यही जवाब दिया की हमारे पास डाटा नहीं हैं। तो आपने किस बुनियाद पर कह दिया घुसपैठी हैं हम?

Advertisement

पीएम ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली में कांग्रेस के उस दावे को आधार बनाकर मंच से एक बात रखी थी। इसमें  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भाषण का जिक्र था। उन्होंने कहा था- , ‘ये अर्बन नक्सल वाली सोच…. मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?.. जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘घुसपैठियों को बांटेंगे... आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?’ पीएम मोदी का इशारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2006 में की गई विवादास्पद ‘पहला हक’ टिप्पणी की ओर था। 

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती है', अलीगढ़ में पीएम की दहाड़

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 16:08 IST