अपडेटेड 30 May 2024 at 17:21 IST
अबकी बार 10 लाख पार...वडोदरा से वाराणसी तक, PM मोदी ने कहां से कितने वोटों के मार्जिन से दर्ज की जीत
BJP के समर्थक पीएम मोदी की भव्य जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और दावा कर रहे हैं इस बार 10 लाख वोट से काशी अपने सांसद को लोकतंत्र के मंदिर में भेजेगी।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के रण का आखिरी चरण बाकी है और सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी सीट की हो रही है। वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के समर्थक पीएम मोदी की भव्य जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और दावा कर रहे हैं इस बार 10 लाख वोट से काशी अपने सांसद को लोकतंत्र के मंदिर में भेजेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह तो देखते ही बनता है साथ ही आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं। पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ा है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है। साल 2014 में नरेंद्र मोदी वडोदरा और वाराणसी सीट से चुनाव लड़े और उन्हों दोंनों ही सीटों से जीत हासिल हुई। इससे के बाद साल 2019 में पीएम मोदी वाराणसी से दोबारा चुनाव मैदान में उतरे तो इस बार उनकी जीत का अंतर और बड़ा हो गया है।
पीएम मोदी की जीत का रिपोर्ट कार्ड
2014 में पीएम मोदी ने वडोदरा से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिस्त्री मधुसूदन देवराम को 5,70,128 वोटों से हराया तो वाराणसी से अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से पटखनी दी। साल 2019 की बात करें तो काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से हराया और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
Advertisement
वाराणसी से तीसरी बार चुनाव मैदान में पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में हैं, साथ ही वो NDA की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। वाराणसी में नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। काशी के लोग अपने सांसद पर किस कदर प्यार लुटा रहे हैं इसकी बानगी हाल ही में रोड शो के दौरान देखने को मिली थी, जब पीएम मोदी के इंतजार में लोग सुबह से ही सड़क के दोनों ओर जमा हो गए कि एक बार उनकी झलक देख लें।
Advertisement
अबकी बार 10 लाख पार!
बहरहाल, 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार के साथ वाराणसी में 10 लाख पार पाएंगे तो आने वाली 4 जून को ही पता चलेगा। लेकिन बीजेपी के समर्थन और पीएम मोदी के प्रशंसकों की मानें तो मोदी इस बार वाराणसी से सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और 10 लाख से ज्यादा मतों के साथ संसद पहुंचेंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 17:16 IST