sb.scorecardresearch

अपडेटेड 18:53 IST, June 5th 2024

Abhishek Banerjee बोले- सकारात्मक सोच के साथ ‘INDI’ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी TMC

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ बैठक में शामिल होंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Abhishek Banerjee Calls Adhir Ranjan a 'BJP Agent'
Abhishek Banerjee Calls Adhir Ranjan a 'BJP Agent' | Image: PTI

नयी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) गठबंधन की अहम बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ बैठक में शामिल होंगे।

डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को बैठक में शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की ओर से निमंत्रण मिला है। अभिषेक बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले हमें बैठक करने दीजिये। लौटने के बाद मैं बैठक का विवरण आपके (मीडिया) साथ साझा करूंगा। मैं सकारात्मक सोच के साथ बैठक में हिस्सा लेने को उत्साहित हूं।’’

सरकार बनाने की रणनीति पर फैसला करने के लिए बुधवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘जनता के फैसले ने साबित कर दिया है कि राजग की स्थिति कमजोर है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है।’’

उन्होंने कहा कि एक महीने पहले तक भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में जाकर लोगों से कह रहे थे कि पार्टी को 30 लोकसभा सीटें दीजिए और इससे तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अब विडंबना देखिए। मैं भाजपा नेताओं से कहूंगा कि वे इस तरह की और भविष्यवाणियां करें। भाजपा ने भविष्यवाणी की थी कि उसे 30 सीटें मिलेंगी और हमें 29 सीटें मिलीं।’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 18:53 IST, June 5th 2024