अपडेटेड 19 April 2024 at 13:52 IST
Gujarat: गांधीनगर सीट से अमित शाह ने किया नामांकन, NDA के '400 पार' जाने का भरा दम
अमित शाह ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। शाह ने सीजे चावड़ा को 5.55 लाख वोटों के अंतर से हराया था।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अमित शाह गांधीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को जब शाह ने अपना पर्चा दाखिल किया तो उनके साथ में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। शाह ने गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा। इसी के साथ अमित शाह ने दावा किया कि इस चुनाव में पूरा देश नरेंद्र मोदी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।
गांधीनगर सीट से दोबारा उतारा उतरे बीजेपी के 'चाणक्य' का कहना है कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है।
शाह ने '400 पार' का भरा दम
अमित शाह का कहना है, 'इस चुनाव में पूरा देश नरेंद्र मोदी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरी दुनिया में गौरव बढ़ाया है। देश की जनता ने जो 10 साल दिए, वो यूपीए सरकार की तरफ से किए गए गड्ढों को भरने में खर्च किए गए। अगले 5 साल विकसित भारत के निर्माण की नींव रखने के साल हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वोट देकर भारी बहुमत के साथ हर जगह कमल खिलाएं और हमें 400 सीटें पार करने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल बनाएं।'
Advertisement
2019 में रिकॉर्ड मतों से जीते थे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। शाह ने सीजे चावड़ा को 5.55 लाख वोटों के अंतर से हराया था। चावड़ा ने 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस बार फिर अमित शाह और बीजेपी को यहां से जीत की पूरी उम्मीद है। कांग्रेस ने गांधीनगर सीट से सोनल पटेल को अमित शाह के खिलाफ खड़ा किया है।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने 2019 और 2014 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सभी 26 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस का सफाया कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी की जीत और अपने लगातार तीसरे कार्यकाल को लेकर निश्चिंत दिख रहे हैं, जबकि विपक्ष का INDI गठबंधन आम चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में लगा है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 13:52 IST