Advertisement

अपडेटेड 26 October 2024 at 17:58 IST

इरफान अंसारी मामले में शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP, अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की

Jharkhand Election: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेता सीता सोरेन और इरफान अंसारी मामले में बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Irfan Ansari objectionable comment on Sita Soren
इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को लेकर दिया विवादित बयान | Image: ANI/X

Jharkhand Election: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और ज्ञापन देकर मांग किया कि विधान सभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर कर दिया जाय और उनको नामांकन से रोका जाए साथ ही उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाय।

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, "सीता सोरेन जी एक अनुसूचित जन जाति और विधवा महिला है और किसी विधवा महिला को "रिजेक्टेड माल" कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है बल्कि राज्य और देश के सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है। कांग्रेस पार्टी का आदिवासी महिला के बारे में क्या सोच है वो अब जग जाहिर हो चुका है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में प्रावधान है कि जो कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध करेगा उसको दंडित किया जाएगा। आज दुर्गा सोरेन जी जीवित होते तो क्या इरफान अंसारी ऐसा व्यक्ति उनकी पत्नी को ऐसा शब्द कह पाते? प्रतिनिधिमंडल ने इरफान अंसारी के द्वारा कहा गया शब्द का वीडियो भी जमा किया है।"

सीता सोरेन की इरफान अंसारी को खुली चेतावनी

इरफान अंसारी के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है तो वहीं बीजेपी ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी नेता सीता सोरेन ने एक वीडियो पोस्ट कर इरफान अंसारी से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इरफान अंसारी अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते है तो उन्हें उग्र विरोध का सामना करना पड़ेगा।

इरफान अंसारी माफी मांगिए- सीता सोरेन

सीता सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा, "कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान अंसारी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।

आपने महिला समाज को भयभीत कर दिया - सीता सोरेन

ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।

इसे भी पढ़ें: चारा, मिट्टी, जमीन...घोटालों के आरोपी लालू यादव के लिए RJD ने की भारत रत्न की मांग, NDA ने कसा तंज

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 17:33 IST