sb.scorecardresearch

Published 13:30 IST, October 18th 2024

Jharkhand: पहले चरण में 100 साल से अधिक उम्र के 900 से ज्यादा मतदाता, 43 सीटों पर वोटिंग होगी

Jharkhand Elections 2024: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Jharkhand Elections 2024
Jharkhand Elections 2024 | Image: PTI/ Representational

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 सीट पर 13 नवंबर को होने वाले मतदान में 900 से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है और इनमें 533 महिलाएं शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

झारखंड विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘राज्य में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 995 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 462 पुरुष और 533 महिला मतदाता शामिल हैं।’’

मतदाता सूची के अनुसार, झारखंड में कुल 2.60 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.13 लाख मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं।

झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 2.60 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं, जिनमें से 11.84 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ें: कुछ हानिकारक ताकतों पर बोले धनखड़, कहा- भारत की खराब छवि पेश करने की कोशिश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:30 IST, October 18th 2024