अपडेटेड 18 November 2024 at 13:34 IST
झारखंड के जामताड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, नागरिकों में खासा उत्साह
झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा 18 नवंबर को दोपहर 12:55 बजे आयोजित की जाएगी। जामताड़ा के नागरिकों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है, जहां मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। सभा का आयोजन आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में राजनीति को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है।
गाजियाबाद में कल किया था रोड शो
कल (17 नवंबर) गाजियाबाद सदर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने लाइन पार क्षेत्र विजय नगर से प्रताप विहार आए मुख्यमंत्री योगी के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, भीड़ देख पार्टी के रणनीतिकारों के चेहरे खिल गए हैं। उन्हें लगने लगा है कि जो मतदाता अब तक छिटके देख रहे थे वे इस रोड शो से वापस आ सकते हैं। राजनैतिक समीक्षक भी इसे बीजेपी के लिए इसे बेहतर मान रहे हैं। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता बंटोगे तो कटोगे का नारा बोलते रहे। वहीं, सैकड़ो स्थानों पर इसके बैनर और पोस्टर भी छाए रहे। मुख्यमंत्री के साथ उनके वाहन में प्रत्याशी संजीव शर्मा समेत सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया आदि भी मौजूद थे।
गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। कई मंत्रियों के प्रचार के लिए डेरा डालने के साथ मुख्यमंत्री पहले 8 नवंबर को नेहरु नगर और अब शनिवार को लाइनपार क्षेत्र में रोड शो करने पहुंचे थे। इन रोड शो के जरिए सीएम योगी ने लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश की। इसे चुनावी रैली से अधिक अहम माना जा रहा है।
महाराष्ट्र में भी हुई थी योगी की जनसभा
इससे पहले महाराष्ट्र में भी योगी आदित्यनाथ अपने नारे पर डटे हुए दिखाई दिए। उन्होंने तीन जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि उसके अंदर अंग्रेजों का डीएनए है। योगी आदित्यनाथ ने यहां तक कह दिया कि 1947 में पाकिस्तान के लिए दंगा करने वाले मुसलमानों से वैसे ही निपट लेते, जैसे आज निपट रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 07:21 IST