sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 09:52 IST, October 8th 2024

J&K VIP Seat Election Results 2024: माता वैष्णो देवी सीट पर BJP आगे, लाल चौक से NC को बढ़त

Jammu Kashmir Election Results 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव संपन्न हुए, जिसके बाद आज मतगणना हो रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu Kashmir Election Results
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। | Image: Facebook/PTI

12:23 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर BJP आगे, लाल चौक से NC को बढ़त

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त हासिल हो चुकी है। हालांकि श्रीनगर की लाल चौक सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा दिख रहा है। 


12:04 IST, October 8th 2024

उम्मीद है कि जीत हमारी होगी- फारूक अहमद शाह

नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार फारूक अहमद शाह ने कहा, "अब तक हमें जो उम्मीद थी उस पर हम खरे उतरे हैं। लोगों ने हमारा साथ दिया है। अभी मतगणना के चार चरण ही हुए हैं और कई राउंड बाकी हैं। उम्मीद है कि जीत हमारी होगी।"



11:34 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकार की

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- 'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।'


11:29 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results Live: इल्तिजा मुफ्ती 6/12 राउंड की मतगणना के बाद 4334 वोटों से पीछे

Jammu Kashmir Election Results Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती 6/12 राउंड की मतगणना के बाद 4334 वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से JKNC के बशीर अहमद शाह वीरी आगे चल रहे हैं।

Image
 



11:12 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results Live: बिजबेहरा से पिछड़ी महबूबा की बेटी इल्तिजा, उमर को दोनों जगह आगे

Jammu Kashmir Election Results Live: बिजबेहरा विधानसभा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पिछड़ गई हैं। अभी तक के रुझानों में इल्तिजा मुफ्ती लगातार पीछे चल रही हैं। इधर उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के रविंदर रैना भी पीछे चल रहे हैं।


10:58 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई

Jammu Kashmir Election Results Live: जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 39 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेस आगे है, जबकि बीजेपी 28 सीट, कांग्रेस 8 सीट, पीडीपी 4 सीटों पर आगे है।



09:51 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results Live: उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों पर आगे

Jammu Kashmir Election Results Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझानों पर अपनी दोनों सीटों पर बडगाम और गांदरबल आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती लगातार जारी है।


09:39 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results Live: जम्मू कश्मीर की 10 VIP सीट और कैंडिडेट

Jammu Kashmir Election Results Live: जम्मू कश्मीर की 10 VIP सीट और कैंडिडेट

  1. गांदरबल- उमर अब्दुल्ला (एनसी)
  2. बडगाम- उमर अब्दुल्ला (एनसी)
  3. आरएस पुरा- जम्मू दक्षिण: रमन भल्ला (बीजेपी)
  4. बिजबेहरा: इल्तिया मुफ्ती (पीडीपी)
  5. हंदवाड़ा: गुलाम मोहम्मद मीर (बीजेपी)
  6. मढ़: मूला राम (कांग्रेस)
  7. सेंट्रल शाल्टेंग: तारिक हमीद कर्रा
  8. लाल चौक (श्रीनगर): एजाज हुसैन राथर (बीजेपी)
  9. श्री माता वैष्णो देवी सीट: भूपेंद्र सिंह (कांग्रेस)
  10. नौशेरा: रविंदर रैना (बीजेपी)


09:38 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू कश्मीर में त्रिकोणीय है मुकाबला

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन जून 2018 में टूट गया था, जब बीजेपी ने महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। अलगाव के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने क्षेत्र में राज्यपाल शासन लागू कर दिया था।
 


09:38 IST, October 8th 2024

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: लंबे इंतजार के बाद हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को) चुनाव संपन्न हुए, जिसके बाद आज मतगणना हो रही है। 


Updated 15:39 IST, October 8th 2024