Published 16:29 IST, September 22nd 2024
PM मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी, कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की- जम्मू में बरसे JP नड्डा
Jammu Kashmir Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जम्मू में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित किया।
Jammu Kashmir Elections: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जम्मू में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) के नेतृत्व में 'एक देश, एक विधान, एक प्रधान' का पहला आंदोलन शुरू किया और अनुच्छेद 370 का विरोध किया।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 1952 में पार्टी बनी और 1953 में ये आंदोलन शुरू किया। 1953 के जून महीने में लखनपुर के बॉर्डर से उन्हें गिरफ्तार किया गया और श्रीनगर की जेल में उन्होंने अपना बलिदान दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का उत्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को धराशायी करके दिया।
कांग्रेस ने तुष्टिकरण, फूट डालो राज करो की राजनीति की- नड्डा
नड्डा ने कहा कि आप याद कीजिए, जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक जातिवाद, संप्रदायवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति, फूट डालो राज करो, ये सब चीजें मौजूद थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने राजनीति की संस्कृति और परिभाषा बदल दी। 2014 में नरेंद्र मोदी द्वारा शासन संभालने के साथ लोगों की राजनीति, जिम्मेदार सरकार की राजनीति, उत्तरदायी सरकार की राजनीति, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरूआत हुई।
जम्मू-कश्मीर में G20 का अयोजन हुआ- नड्डा
जम्मू-कश्मीर में G20 का अयोजन हुआ, दुनियाभर के नेता यहां आए। पहले ऐसा कोई आयोजन होता था, तो सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित हो जाता था, लेकिन मोदी ने G20 को देश का आयोजन बना दिया। श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक, हर जगह G20 की बैठकें हुईं और देश के कोने-कोने तक दुनिया के लोग पहुंचे।
ये चुनाव, देश को मजबूत बनाने का है- नड्डा
ये चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है! ये चुनाव, जम्मू कश्मीर की स्थिरता का है, देश को मजबूत बनाने का है। इसलिए हमें इस बात को साबित करना है कि हम देश को कमजोर करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Updated 16:29 IST, September 22nd 2024