अपडेटेड 31 August 2024 at 21:24 IST
PDP ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के गढ़ को बचाये रखने के लिए इल्तिजा मुफ्ती पर जताया भरोसा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 1996 से पार्टी के गढ़ रहे श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र को बचाये रखने के लिए इल्तिजा मुफ्ती पर भरोसा जताया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 1996 से पार्टी के गढ़ रहे श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र को बचाये रखने के लिए पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी और परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य इल्तिजा मुफ्ती पर भरोसा जताया है।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट 2022 के परिसीमन के पहले बिजबेहरा विधानसभा सीट के रूप में जानी जाती थी।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें श्रीगुफवारा-बिजबेहरा भी है और वहां सबसे कम महज तीन प्रत्याशी हैं। अन्य दो प्रत्याशी विधानपरिषद के पूर्व सदस्य एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता बशीर अहमद शाह और भाजपा नेता सोफी मोहम्मद युसूफ है।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में है। यदि 37 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती विजयी होती हैं तो इससे इस गढ़ पर पीडीपी और मुफ्ती परिवार की पकड़ मजबूत होगी। पार्टी और इस परिवार ने 1996 से इसे अपना गढ़ बनाया हुआ है।
Advertisement
अपने लंबे राजनीतिक जीवन के उत्तरार्ध में पीडीपी की स्थापना करने वाले मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने 1962 में गुलाम मोहम्मद सादिक के नेतृत्व वाले नेकां गुट के उम्मीदवार के रूप में बिजबेहरा सीट जीतने के साथ अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी।
Advertisement
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करते हुए बिजबेहरा से ही अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी। जब वरिष्ठ मुफ़्ती ने कांग्रेस से अलग होने का फ़ैसला किया और अपनी खुद की क्षेत्रीय पार्टी बनाई, तो उन्होंने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 21:24 IST