sb.scorecardresearch

Published 00:03 IST, September 8th 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला मतदाता

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर जिले के आठ सीट पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।

Follow: Google News Icon
  • share
J-K Assembly elections 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर जिले के आठ सीट पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन सीट पर कुल 7,74,462 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 3,87,778 महिलाएं और 3,86,654 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, तृतीय लिंग के 30 मतदाता हैं।

आठ विधानसभा सीट में से छह में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, केवल सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह क्षेत्र अपवाद हैं।

जिला प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ''निर्वाचन आयोग ने 932 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से शहरों में 885 मतदान केंद्र हैं जबकि गांवों में 47 मतदान केंद्र हैं।''

श्रीनगर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से जदीबल सीट में सबसे अधिक 1,12,864 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 56,408 पुरुष, 56,451 महिलाएं और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

जदीबल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 143 मतदान केंद्र भी हैं ताकि सभी पंजीकृत मतदाता सुचारू रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

Updated 00:03 IST, September 8th 2024