sb.scorecardresearch

Published 23:43 IST, September 3rd 2024

कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के लिए 14 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

Follow: Google News Icon
  • share
कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के लिए 14 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
undefined | Image: undefined

कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जिसके साथ कुल प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को कुल 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है, जिनमें से 15 कश्मीर घाटी में हैं, जिनमें मध्य कश्मीर के श्रीनगर, गांदरबल और बडगाम जिले शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी की सीटों के लिए मंगलवार को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इस तरह अबतक नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने की संभावना है। वह गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच छह सितंबर को होगी।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि नौ सितंबर है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:43 IST, September 3rd 2024