sb.scorecardresearch

Published 23:50 IST, September 20th 2024

Jammu-Kashmir Election: कांग्रेस प्रमुख खरगे शनिवार को जम्मू में तारा चंद के लिए प्रचार करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू कश्मीर चुनाव उम्मीदवार तारा चंद के लिए प्रचार करेंगे और शनिवार को सीमावर्ती इलाके खौर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Congress Chief Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खरगे | Image: Facebook

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी उम्मीदवार तारा चंद के लिए प्रचार करेंगे और शनिवार को जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके खौर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि खरगे शनिवार सुबह दिल्ली से आएंगे और सबसे पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

चंद (61) 2002 और 2008 में छंब सीट से जीते थे, लेकिन 2014 में भाजपा उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। वह कांग्रेस विधायक दल के नेता, उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। अब उन्हें छंब में चतुष्कोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, जहां भाजपा ने राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस और भाजपा के बागी उम्मीदवार क्रमश: सतीश शर्मा और नरेंद्र सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

Updated 23:50 IST, September 20th 2024