अपडेटेड 25 September 2024 at 08:21 IST
J&K Election: भारी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज, PM मोदी की फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है। इस बीच पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से खास अपील की है।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज, 25 सितंबर को वोटिंग हो रही है। 6 जिलों की 26 सीटों पर सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से लेकर BJP नेता रवींद्र रैना तक की किस्तम EVM में कैद होगी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से खास अपील की है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार नजर आई। लोग अहले सुबह मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना भी सुबह-सुबह वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की।
वोट डालने के बाद रविंदर रैना ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दूसरे चरण में अच्छी वोटिंग होगी और वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनेंगे। यह लोकतंत्र के लिए खुशी की बात है। मैं जम्मू कश्मीर के लोगों से स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी डर के लोकतंत्र को मजबूत करने, नए और खुशहाल जम्मू कश्मीर के लिए वोट करें ।
रविंदर रैना ने BJP की जीत का ठोका दावा
रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि यहां भाजपा की जबरदस्ती जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी। भाजपा की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी हमारा ही होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा। मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और हम राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करते हैं। जिस तरह से पीएम मोदी और अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है,यह हमारे लिए गर्व की बात है। जब यहां कांग्रेस, पीडीपी और एनसी की सरकारें थीं तो यहां डर का माहौल था। आज यहां खुशी का माहौल है। पीएम मोदी और शाह के प्रयासों के लिए जनता का आगे आकर वोट करना चाहिए।
Advertisement
पीएम मोदी ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील
वहीं,पीएम मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान के बीच जनता से खास अपील की है। पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा, आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।
शाम 6 बजे तक वोटिंग
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए। इनमें 26 ‘पिंक मतदान केंद्र’ भी हैं। इसके अलावा 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं। दूसरे चरण के लिए शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 08:21 IST