sb.scorecardresearch

Published 07:35 IST, October 8th 2024

Election Results 2024: 'J&K में BJP बनेगी सबसे बड़ी पार्टी', मतगणना से पहले पूर्व डिप्टी CM का दावा

BJP नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं...लोगों ने BJP को वोट दिया है। हम सबसे बड़ी पार्टी बनेंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
bjp leader kavinder gupta on election results
चुनाव नतीजों पर BJP नेता कविंदर गुप्ता का बयान | Image: PTI

Jammu Kashmir Elections Result 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए। ऐसे में सबकी नजरें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आज (8 अक्टूबर) को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। 10 साल बाद हुए चुनाव में फिर कमल खिलेगा या इस बार कांग्रेस-NC का गठबंधन सरकार बनाएगा, ये आज शाम तक साफ हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने वाली है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चालू हो जाएगी और थोड़ी ही देर में रुझान आने लगेंगे। मतगणना शुरू होने से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता कविंदर गुप्ता ने दावा किया है जम्मू-कश्मीर में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।

‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर लाई BJP

BJP नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि BJP जम्मू-कश्मीर में लोगों को विकास के रास्ते पर ले गई है। उन्हें पत्थरबाजी से दूर किया है। उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्त किया है। इसलिए, जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं... लोगों ने BJP को वोट दिया है और हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।

‘एग्जिट पोल और हमारे आंकड़ें अलग’

इसके अलावा एग्जिट पोल के नतीजों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं। हम लोगों की राय जानते हैं। परिणाम BJP के पक्ष में होंगे।"

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े? 

जान लें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Elections) में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान हुए। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट पड़े। चुनावी नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त हासिल होती नजर आ रही है।

गुलिस्तान न्यूज एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती हैं।

BJP - 28-30
कांग्रेस - 03-06
NC - 28-30
PDP - 05-07
अन्य - 08-16

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Exit Poll: J&K में NC-कांग्रेस बनाएगी सरकार? पेंच फंसा तो सत्ता की असल चाबी LG के पास

Updated 07:35 IST, October 8th 2024