sb.scorecardresearch

Published 13:30 IST, September 28th 2024

'मोदी ने फौजियों के लिए कभी खजाने को...',जम्मू में गरजे प्रधानमंत्री, कांग्रेस पर साधा निशाना

जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है। सभी दलों ने मैदान में पूरी ताकत झौंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी भी घाटी में तबाड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को पीएम मोदी ने जम्मू में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस है जिसने 4 दशक तक हमारे फौजी परिवारों को 'वन रैंक वन पेंशन' के लिए तरसाया।

जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो। लोग आतंक, अलगाव और खून-खराबा अब नहीं चाहते हैं। यहां के लोग अमन-शांति चाहते हैं।अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। आपको इस मौके को छोड़ना नहीं है। क्योंकि भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी, वो आपकी पीड़ा को दूर करेगी।

मोदी ने फौजी परिवारों के हित के आगे कभी भी खजाने को नहीं देखा-पीएम

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  "देश के लिए मर मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती। यही कांग्रेस है जिसने 4 दशक तक हमारे फौजी परिवारों को 'वन रैंक वन पेंशन' के लिए तरसाया। कांग्रेस ने हमारे फौजियों से झूठ बोला। ये कहते थे कि 'वन रैंक वन पेंशन', OROP से खजाने पर जोर पड़ेगा लेकिन मोदी ने फौजी परिवारों के हित के आगे कभी भी खजाने को नहीं देखा है और इसलिए 2014 में सरकार बनने के बाद हमने OROP लागू किया। अब तक फौजी परिवारों को 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक मिल चुका है। हाल ही में हमने OROP को रिवाइव भी किया है जिससे फौजी परिवारों को और अधिक पैसा मिलना तय हुआ है।"

विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरूआत होगी-पीएम मोदी

जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 8 अक्टूबर को मां के नवरात्रि के दिन नतीजे आएंगे और हम सब तो माता वैष्णों देवी के साये में पले हैं और 12 अक्टूबर को विजयादशमी है। इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरूआत वाली होगी। जम्मू हो, सांबा हो, कठुआ हो, चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, 'जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।
 

यह भी पढ़ें: कौन है बबीता सिंह जिसने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई FIR
 

Updated 15:13 IST, September 28th 2024