Published 17:20 IST, September 25th 2024
जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, अबतक 36% से ज्यादा वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार दोपहर तीन बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। वहीं, हरियाणा चुनाव के लिए सियासी पारा हाई रहने वाला है। पीएम मोदी से लेकर BSP प्रमुख मायावती तक आज हरियाणा में प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं, तिरुपति प्रसाद विवाद पर भी हंगामा जारी है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार दोपहर तीन बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुंछ हवेली में 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर 58.2 प्रतिशत मतदान हुआ,
इसके बाद कंगन (आरक्षित) में 56.55 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ। हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक सबसे कम 13.28 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था जबकि तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:20 IST, September 25th 2024