Published 14:29 IST, September 7th 2024
'कितना भी जोर लगा लो, गुर्जर-बकरवाल-दलितों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने दूंगा',राहुल को शाह की दो टूक
केंद्रीय मंत्री अमित शाह जम्मू में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को आरक्षण को लेकर खुली चुनौती दे डाली।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। राज्य में 10 साल के अंतरराल के बाद चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में सभी पार्टी चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली।
अमित शाह जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत जम्मू के परौला स्थित बिरादरी ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को खुली चुनौती दी। साथ ही पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। 10 साल के बाद राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर शाह ने कहा, आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ। पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है।
आरक्षण को लेकर राहुल गांधी को शाह की दो टूक
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरक्षण को लेकर शाह ने राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली, उन्होंने कहा, राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कितना भी जोर लगा लो गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी गुर्जर बकरवाल, पहाड़ी और दलित भाइयों का आरक्षण छीनना चाहती है।
चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को मिलेगा स्टेट का दर्जा-शाह
अमित शाह ने कहा, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा वापस देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे हो आप। जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है। मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। जो चीज हमने दे ही दी है, वो चीज आप मांग रहे हैं।
पाकिस्तान को अमित शाह का कड़ा संदेश
पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर भी शाह ने साफ-साफ कहा कि जब तक घाटी में शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी। अमित शाह ने आगे कहा कि हम जम्मू को आतंकवाद की आग से हमेशा से बचाने का काम करेंगे। आतंक का खात्मा हमारा लक्ष्य है और पाकिस्तान अगर बातचीत चाहता है आतंकवाद पर लगाम लगाए।
यह भी पढ़ें: 'राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल, ये सम्मान की लड़ाई नहीं थी', विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण
Updated 14:29 IST, September 7th 2024