sb.scorecardresearch

Published 23:07 IST, October 5th 2024

Exit Poll : जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल को बताया टाइम-पास, BJP को जीत की उम्मीद

अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में संभावना जतायी गयी है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिल रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला | Image: x / @OmarAbdullah

अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में संभावना जतायी गयी है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलेगी लेकिन भाजपा को केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने की उम्मीद है। वहीं नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ‘एग्जिट पोल को ‘टाइम पास’बताया, भले ही नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में हों।

उमर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मैं चकित हूं कि टीवी चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं, खासकर हाल के आम चुनावों में नाकामी के बाद। मैं टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोरगुल को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल आठ अक्टूबर के आंकड़े ही मायने रखेंगे। बाकी सब बस टाइम पास है।"

ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में कहा गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आठ अक्टूबर की मतगणना के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।’’

रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भाजपा नेतृत्व ने पार्टी के लिए प्रचार किया और लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होंने कहा, "भाजपा आठ अक्टूबर को विजयी होगी और सरकार बनाने की दिशा में काम करना शुरू करेगी। हमने अपने बल पर चुनाव लड़ा। हमारा लक्ष्य लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतना है और हम शानदार जीत हासिल करेंगे।"

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन केंद्रशासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए आरामदायक स्थिति में है।

कर्रा ने कहा, "यह चुनाव मुख्य रूप से भाजपा को सत्ता से दूर रखने, भूमि और नौकरी की गारंटी के साथ राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए था। मैं (कांग्रेस-नेकां) गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आरामदायक स्थिति में देख रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "लोगों ने अपनी वास्तविक शिकायतों के निवारण के लिए मतदान किया क्योंकि पिछले 10 वर्ष में राजभवन और सिविल सचिवालय दोनों में सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने राजाओं की तरह काम किया और लोगों को बहुत तकलीफ हुई। भाजपा को लोगों को यह बताने की जरूरत है कि उन्होंने पिछले 10 वर्ष में क्या किया है।"

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ भरोसेमंद नहीं हैं और सरकार गठन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। वरिष्ठ पीडीपी नेता नईम अख्तर ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमने देखा है कि एग्जिट पोल विश्वसनीय नहीं हैं। मतगणना के अंत में आने वाले आंकड़े ही मायने रखते हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या पीडीपी जरूरत पड़ने पर नेकां-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करेगी, अख्तर ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, "उन्हें शायद हमारे समर्थन की जरूरत नहीं हो। अंतत: इस मामले पर पार्टी द्वारा निर्णय लिया जाएगा। कुल मिलाकर, हम अब भी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। हम कहीं नहीं गए हैं।"

इंडिया टुडे-सी वोटर के ‘एग्जिट पोल’ में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं। इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:07 IST, October 5th 2024