sb.scorecardresearch

Published 14:06 IST, September 14th 2024

राहुल के अमेरिकी दौरे पर पहली बार बोले PM मोदी- आपको संविधान शब्द शोभा नहीं देता, आप विदेश में...

Jammu Kashmir Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने डोडा में पहली रैली करते हुए बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंका।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली की | Image: @BJP4India/X

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया अमेरिकी दौरे पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कथित तौर पर एक भारतीय पत्रकार की अमेरिका में पिटाई का मुद्दा उठाया और कहा कि क्या कांग्रेस के नेता इस तरह से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने डोडा में पहली रैली करते हुए बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंका। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है- जो टेरर फ्री और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा। जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, बीजेपी की प्राथमिकता है आपके हर अधिकार की रक्षा। ये मोदी की गारंटी है।'

पीएम मोदी ने राहुल के अमेरिकी दौरे का जिक्र किया

डोडा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संविधान की किताब कुछ लोग अपने जेब में रखते हैं। ये अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कर रहे हैं। ये लोग मोहबत की दुकान पर नफरत के बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं।

पीएम मोदी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा, 'स्वतंत्र मीडिया लोकतंत्र का एक अहम पिलर होता है। आज एक खबर पढ़ी। अमेरिका गए एक पत्रकार के साथ जुल्म किया गया। अमेरिकी की धरती पर हिंदुस्तान के एक बेटे को, भारत के संविधान के लिए काम करने वाले पत्रकार के साथ कमरे में बंद करके जो व्यवहार हुआ है, क्या ये लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को उजागर करने वाले विषय हैं।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके, क्या वो (राहुल गांधी) भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं। आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है।

PM ने परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला

प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान PDP का है। जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र लोगों की रगों में, नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा- पीएम मोदी

Updated 14:06 IST, September 14th 2024