Advertisement

अपडेटेड 2 September 2024 at 20:02 IST

जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, रविंदर रैना को नौशेरा से चुनावी मैदान में उतारा

आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ravindra Raina
रविंदर रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव | Image: PTI

Jammu and Kashmir assembly elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट में लाल चौक से इंजी. एजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन, नौशेरा से रविंदर रैना और राजोरी से विबोध गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। 

तीसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

इससे पहले 27 अगस्त 2024 को बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें जिसमें दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवार शामिल हैं।

बीजेपी ने अब तक 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चार लिस्ट में अबतक 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 15, दूसरी लिस्ट में 1 तीसरी लिस्ट में 29 और चौथी लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होगा चुनाव

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर होगी। साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं। बीजेपी खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

इसे भी पढ़ें: अलगाववादियों का चुनाव लड़ना वैचारिक परिवर्तन का संकेत- उमर अब्दुल्ला
 

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 19:39 IST