अपडेटेड 25 August 2024 at 22:42 IST
BJP की बैठक में जम्मू-कश्मीर पर मंथन, PM मोदी ने देखी सूची, पहली लिस्ट में 50 नामों की घोषणा संभव
जानकारी के मुताबिक जम्मू की सभी सीट पर उम्मीदवारों का फैसला हो गया है। सोमवार को BJP जम्मू-कश्मीर के लिए 50 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Jammu kashmir Election 2024: दिल्ली में चल रही BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर मंथन हुआ है। जानकारी के मुताबिक जम्मू की सभी सीट पर उम्मीदवारों का फैसला हो गया है। पहली सूची में जम्मू-कश्मीर समेत करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। अब CEC की अगली बैठक 29 अगस्त को होगी, जिसमें हरियाणा की सीटों पर चर्चा होनी है।
बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने राम माधव और जी किशन रेड्डी के साथ आखिर दौर का मंथन किया। सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर की 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के कई अन्य सदस्य भी जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति कई अगली बैठक अब 29 और 30 अगस्त को होनी है। जिसमें जम्मू कश्मीर की बाकी बची सीटों और हरियाणा की सीटों पर चर्चा होगी।
3 चरणों में होगा चुनाव
पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर जे.पी नड्डा और अमित शाह सहित अन्य नेताओं के साथ लंबी बैठक की थी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होना है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना चार अक्टूबर होगी। साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं। बीजेपी खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
DPAP ने जारी की पहली लिस्ट
गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करदी है। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पहले ही तीन प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। PDP ने पूर्व MLC फिरदौस टाक को किश्तवाड़, शेख नासिर हुसैन को इंदरवाल और गसंदेश महाजन को पाडर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
Advertisement
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: 'ये कहानी का अंत नहीं...चोट के बदले देंगे चोट', हिजबुल्लाह पर एयरस्ट्राइक के बाद गरजे PM नेतन्याहू
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 22:09 IST