अपडेटेड 6 September 2024 at 18:09 IST
'धारा 370 दोबारा जम्मू-कश्मीर में कभी लौटकर नहीं आएगी', संकल्प पत्र जारी करने के दौरान बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय पार्टी के संकल्प पत्र को जारी किया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Jammu and Kashmir Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय पार्टी के संकल्प पत्र को जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि धारा 370 दोबारा जम्मू-कश्मीर में कभी लौट कर नहीं आएगी। वो अब इतिहास बन चुकी है।
आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक... ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया। क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।
2014 से 2024 का ये कालखंड जम्मू-कश्मीर का स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा- अमित शाह
2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही। ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया। 2014 से 2024 का ये कालखंड जब जम्मू-कश्मीर और भारत का इतिहास लिखा जाएगा, जम्मू-कश्मीर को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा।
Advertisement
ये 10 साल जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और विकास के रहे हैं, सुशासन के रहे हैं। इस 10 साल में ये राज्य मैक्सिमम टेररिज्म से, मैक्सिमम टूरिज्म की ओर शिफ्ट हुआ है।
धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 September 2024 at 16:32 IST