अपडेटेड 27 February 2024 at 20:32 IST
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन जीते
कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। इसके बाद पर्ची उछाली गई जिसमें बीजेपी प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Himachal Pradesh Rajya Sabha elections: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनावों के लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां राज्यसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है। उन्होंने हर्ष महाजन को जीत के लिए बधाई भी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। इसके बाद पर्ची उछाली गई जिसमें बीजेपी प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया है।
कांग्रेस के विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
हिमाचल में कांग्रेस के 40 विधायक है और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को मजह 34 वोट मिले। कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे बीजेपी के उम्मीदवार को खात में 34 वोट पड़े।
Advertisement
इतने बड़े बहुमत के बाद भी कांग्रेस हार गई- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े बहुमत के बाद भी कांग्रेस हार गई। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूं। उनके नेतृत्व में यह असंभव काम संभव हो गया। हर्ष महाजन को बहुत-बहुत बधाई।
Advertisement
सीएम को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के एलओपी जयराम ठाकुर ने कहा, "इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। तो आप कल्पना कर लीजिए।
अभिषेक मनु सिंघवी ने हर्ष महाजन को दी बधाई
कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 20:19 IST