sb.scorecardresearch

Published 19:03 IST, October 8th 2024

EXPLAINER/ हरियाणा में BJP की जीत पर बड़े-बड़े का ठनका माथा... CM योगी का 'बटोगे तो कटोगे' वाला दांव चल गया?

UP CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में हरियाणा में 10 साल पहले के उस शासन की याद दिलाई जब कांग्रेस के शासन में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और क्राइम अपने चरम पर था

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
CM-Yogi-statement-Batoge-to-Katoge
CM योगी का 'बटोगे तो कटोगे' वाला दांव चल गया? | Image: X

UP CM Yogi  Strategy Successful in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स एक बार फिर से फेल साबित हुए। वोटों की गिनती में बीजेपी ने हरियाणा में सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। ये करिश्मा कैसे हो गया? हरियाणा के परिणामों को देखकर हर किसी का माथा ठनक गया है। सीएम योगी स्टार प्रचारक के रूप में हरियाणा की असंध विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र राणा के समर्थन में 'जन आशीर्वाद' नाम की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली में यूपी सीएम योगी का वो बयान 'बटोगे तो कटोगे' का चुनाव में बड़ा असर दिखाई दिया है। सीएम योगी ने कहा था कि कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है। इसलिए हमें इससे सतर्क रहना है। हमें ना बटना है और ना ही कटना है।


सीएम योगी के इस बयान ने उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक बहुत सुर्खियां बटोरी हुआ। जिस तरह से चुनाव की मतगणना में बीजेपी ने बढ़त बनाई है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी हरियाणा की कुल 90 सीटों में 50 सीटें तक जीत सकती है। अगर बीजेपी 50 का सीटों का आंकड़ा छूने में कामयाब रही तो हरियाणा में बीजेपी की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी। इस चुनाव परिणाम को देखकर ऐसा लगता है कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के बयान से हरियाणा में भी ध्रुवीकरण हो गया? हरियाणा विधानसभा चुनाव में योगी के बयान अकेले ही कांग्रेस पर भारी पड़ गए? आइए आपको बताते हैं सीएम योगी की रैलियों के वो बयान जो हरियाणा में बीजेपी के लिए संजीवनी बना और पार्टी इतनी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हुई।


कांग्रेस का बस ढांचा ही बचा, एक धक्का और...

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर रहे सीएम योगी ने अपनी चुनावी रैलियों से हरियाणा में चुनावी पासा पलट दिया। सीएम योगी ने हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार के दौरान रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'बाबरी मस्जिद की तरह कांग्रेस का अब सिर्फ ढांचा ही बचा है। बस आखिरी धक्का लगाने की जरूरत है। यह तभी होगा जब हम एक रहेंगे।' सीएम योगी ने करनाल में सिख समुदाय की बहुलता को देखते हुए उन्होंने 1984 के दंगों की याद भी दिलाई थी और कहा था कि कांग्रेस सिखों की भी दुश्मन है। कांग्रेस सीएम योगी के इन बयानों की काट पूरे चुनाव के दौरान भी नहीं खोज पाई और हिन्दुओं के अलावा सिखों के मामले में करनाल में भी घिर गई।


विदेशों में जाकर राहुल गांधी भारत को कोसते हैं

हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने राहुल गांधी के अमेरिका और इटली में दिए गए भारत विरोधी बयानों को लेकर भी तंज कसा था। सीएम योगी ने अपनी रैलियों में कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां ये भारत को कोसते हैं अपने ही देश की बुराई करते हैं। सीएम योगी ने हरियाणा चुनाव प्रचार की कई रैलियों राहुल गांधी के देश विरोधी बयानों पर हमला बोला और बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने जो कहा वो कर दिखाया। राहुल गांधी के अलावा सीएम योगी ने अपनी रैलियों में देश की सीमा पर सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला था। हरियाणा के नौजवान सेना में अच्छी संख्या में होते हैं और कांग्रेस के शासन में पाकिस्तानी सीमा पार से आकर जवानों का सर काटकर ले गए थे और कांग्रेस ने इस पर भी चुप्पी साध रखी थी। ऐसे बयानों पर कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं होता था।

हाथ सिर्फ बांटने के लिए आया है

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में हरियाणा में 10 साल पहले के उस शासन की याद दिलाई जब कांग्रेस के शासन में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और क्राइम अपने चरम पर होता था। कांग्रेस के शासन में हरियाणा में मां बहनों की सुरक्षा भी कम हो पाती थी। सीएम योगी ने कहा कांग्रेस का हाथ सिर्फ बांटने के लिए ही आया है। हमें इनसे सावधान रहना होगा। योगी ने अपनी रैलियों में आम आदमी पार्टी और बसपा को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग भी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। सीएम योगी का ये बयान भी हिन्दू वोटरों को यूनाइट करने में सफल रहा क्योंकि हरियाणा एक हिन्दू बाहुल्य राज्य है।


हरियाणा एक हिन्दू बहुल प्रदेश

हरियाणा एक हिन्दू बहुल राज्य है। यहां पर मुस्लिम और सिख समुदाय अल्पसंख्यकों में आते हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य की कुल आबादी 2,53,51,462 थी। इस आबादी में 2,21,71,128 यानी लगभग 88 फीसदी जनसंख्या हिंदुओं की थी। वहीं, 1,78,1342 यानी 7 फीसदी जनसंख्या मुसलमानों की थी और 1,243,752 की आबादी के साथ सिख समुदाय लगभग 5 फीसदी है। सीएम योगी ने हरियाणा के भिवानी, हिसार, नारनौंल, पंचकुला, फरीदाबाद एनआईटी, हांसी, जींद, सोनीपत, बल्लभगढ़, पृथला, बड़खल, अटेली, रादौर, जगाधरी, यमुनानग, साढोरा, नरवाना, राय, कलायत, बवानीखेड़ा, असंध सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। इन सीटों पर जीत का स्ट्राइक रेट 60 रहा है। 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा की पिच पर 60 की स्ट्राइक रेट से CM योगी की बैटिंग

Updated 19:03 IST, October 8th 2024