sb.scorecardresearch

Published 10:51 IST, August 25th 2024

हरियाणा चुनाव में सोशल मीडिया मंचों की कड़ी निगरानी की जा रही : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
Chief Election Officer Pankaj Aggarwal
Chief Election Officer Pankaj Aggarwal | Image: @ceoharyana

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अग्रवाल ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित विज्ञापनों का खर्च उम्मीदवारों या पार्टियों के खातों में जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप और एक्स पर कड़ी नजर रखने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता सभी तरह की मीडिया पर समान रूप से लागू होती है, जिसमें समाचार पत्र, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया शामिल हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘प्रकाशित या प्रसारित कोई भी समाचार निष्पक्ष होना चाहिए। मीडिया को किसी भी धर्म, जाति या समुदाय का पक्ष या विरोध करने वाली सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करने से बचना चाहिए।’

Updated 10:51 IST, August 25th 2024