sb.scorecardresearch

Published 16:18 IST, August 25th 2024

'कांग्रेस की कलह का नुकसान हरियाणा की जनता क्यों झेले', लगे सैलजा के पोस्टर, तो BJP ने दाग दिए सवाल

बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुमारी सैलजा का फोटो लगा है और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश की गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kumari Selja Posters
हरियाणा में कुमारी सैलजा को सीएम बनाने की मांग के साथ पोस्टर लगे। | Image: PTI/X

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में आंतरिक प्रतिस्पर्धा ने जोर पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा में कांग्रेस दो खेमों में बंटती दिखाई दे रही है, जिसमें एक तरफ हुड्डा खेमा है और दूसरी तरफ कुमारी सैलजा हुंकार भर रही हैं। हाल ही में कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री के लिए दावेदारी ठोकी और अब हरियाणा में कथित तौर पर उनके समर्थकों ने पोस्टर टांग दिए हैं। कांग्रेस में मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी भी कूद पड़ी है और सवाल दाग दिए हैं कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नुकसान हरियाणा की जनता क्यों झेले?

बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुमारी सैलजा का फोटो लगा है और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश की गई है। कथित तौर पर कांग्रेस समर्थकों ने ही कुमारी सैलजा के पोस्टर लगाए हैं।

अमित मालवीय ने बोला कांग्रेस पर हमला

अमित मालवीय ने कहा, 'चुनाव की घोषणा होते ही हरियाणा कांग्रेस में घमासान मच गया है। बाबू-बेटा एक तरफ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर गड़ा कर बैठे हैं, वहीं गांधी परिवार की करीबी कुमारी सैलजा ने भी अपना दावा ठोक दिया है। इतना ही नहीं, उनके समर्थकों ने जगह जगह उनके पोस्टर भी लगा दिए हैं। जिसकी वजह से बाबू-बेटे का खेमा खासा नाराज है। सवाल है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नुकसान हरियाणा की जनता क्यों झेले? जब पिछले 10 सालों में बीजेपी ने एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस शासित कर्नाटक की बदहाली की दास्तान हम सबके सामने है।'

हरियाणा कांग्रेस में खेमेबाजी

हरियाणा में चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस में खेमेबाजी खुलकर सामने आई है। कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहती हैं कि हर समुदाय या व्यक्ति की महत्वाकांक्षा होती है और (उनकी) क्यों नहीं हो सकती। 'पीटीआई' से बातचीत में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा का संकेत दिया। इसके पहले मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 13 अगस्त को कहा था कि वो ना तो टायर्ड हैं और ना ही रिटायर्ड हैं।

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जन सुराज

Updated 16:18 IST, August 25th 2024