sb.scorecardresearch

Published 07:40 IST, October 5th 2024

Haryana Polls 2024: 'मतदान का नया रिकॉर्ड कायम करें...', हरियाणा की जनता से PM मोदी की अपील

PM मोदी ने हरियाणा की जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड करने की अपील की। उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी बधाई दी।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi Appeal
पीएम मोदी की अपील | Image: Youtube/PM Modi

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से मतदाता कतार में लगकर वोट कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा की जनता से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड करें। साथ ही पीएम ने इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी बधाई दी।

PM मोदी की अपील

पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।"

सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लग रहीं लंबी-लंबी कतारें

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर हैं, जिसका फैसला आज 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं। सुबह सात बजे से हरियाणा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेंगे। चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर वोट डालते नजर आ रहे हैं। 

BJP -कांग्रेस में कड़ी टक्कर

हरियाणा चुनाव में BJP -कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। जहां बीजेपी की नजर हरियाणा में हैट्रिक लगाने की है, तो वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद राज्य में वापसी की आस लगाए बैठी है। BJP-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं, क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से समझौता किया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) का सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी (आसपा) से गठबंधन है। 

यह भी पढ़ें: देसी घी, कुरकुरी और रसभरी गोहाना की मशहूर ‘जलेबी’, हरियाणा चुनावों में घोल रही सियासी मिठास
 

Updated 08:01 IST, October 5th 2024