Advertisement

अपडेटेड 8 October 2024 at 23:16 IST

'जाट समाज के जातिवादी लोगों ने...', हरियाणा में खाता ना खुलने पर मायावती ने जाटों पर निकाली भड़ास

हरियाणा विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का खाता भी नहीं खुला। हरियाणा में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मायावती (Mawayati) का गुस्सा फूटा है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Mayawati
Mayawati | Image: PTI

Mawayati on Harayana Election Result:  हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा (Harayana) की जनता ने फिर एक बार पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की बड़ी जीत दिलाई है। बीजेपी ने राज्य में जीत की हैट्रिक बनाई है। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में दूसरे नंबर पर रही। INLD राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का खाता भी नहीं खुला। हरियाणा में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मायावती (Mawayati) का गुस्सा फूटा है। हरियाणा में पार्टी की खाता न खुलने पर उन्होंने जाटों पर अपनी भड़ास निकाली है।

जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया- मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।

बीएसपी के लोगों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी- मायावती

मायावती कहा कि जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह।  बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं साथ ही आश्वस्त करती हूं कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। नया रास्ता निकलेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे

  • बीजेपी- 48
  • कांग्रेस- 37
  • आईएनएलडी- 2
  • निर्दलीय- 3

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस की बेशर्मी...तेलंगाना जीते तो मेरी जीत, हरियाणा हार गए तो EVM'; गिरिराज सिंह का पलटवार

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 23:16 IST