sb.scorecardresearch

Published 13:50 IST, September 23rd 2024

Haryana: मल्लिकार्जुन खरगे को आराम करने की सलाह, सोमवार को हरियाणा में नहीं कर सकेंगे प्रचार

मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को अंबाला शहर और करनाल जिले के घरौंदा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे।

Follow: Google News Icon
  • share
'Not Practical': Congress After Cabinet Clears Panel Report on One Nation, One Election
'Not Practical': Congress After Cabinet Clears Panel Report on One Nation, One Election | Image: PTI

Haryana Assembly Election : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को हरियाणा में अपने पहले से निर्धारित चुनावी कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। खरगे सोमवार को अंबाला शहर और करनाल जिले के घरौंदा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे।

पार्टी के एक नेता ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष आज यात्रा करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हरियाणा में दोनों जनसभाओं को (जिन्हें खरगे को संबोधित करना था) को राज्य के नेता संबोधित करेंगे।’’

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी।

Updated 13:50 IST, September 23rd 2024