sb.scorecardresearch

Published 16:44 IST, August 31st 2024

'भूपेंद्र हुड्डा टिकट बंटवा देंगे, नंबर ले आएंगे...CM सैलजा बन जाएंगी', दुष्यंत चौटाला ने क्यों कहा

जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दावा करते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी में भारी गुटबाजी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
JJP Party chief Dushyant Chautala
JJP Party chief Dushyant Chautala | Image: R Bharat

Dushyant Chautala: 2019 में हरियाणा की सियासत में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले दुष्यंत चौटाला इस बार विधानसभा चुनावों में अकेले दम भर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला को उम्मीद है कि उनकी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी, क्योंकि बूीजेपी और कांग्रेस दोनों केंद्रीय पार्टियां हरियाणा में आपसी कलह की शिकार हैं। जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दावा करते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी में भारी गुटबाजी है।

रिपब्लिक भारत से बातचीत में दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि आज बड़ी पार्टियों के अंदर यही तय नहीं है कि उनका चेहरा या उनको लीड करने वाला व्यक्ति कौन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी दिल्ली से चलती है। जब पार्टियां दिल्ली से चलती हैं तो दिल्ली की सुनती हैं और दिल्ली की करती हैं।

कांग्रेस की कलह पर चौटाला का तंज

कांग्रेस की कलह पर जेजेपी नेता का कहना है, 'क्या आप ये तय कर सकते हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। कांग्रेस के अंदर क्या आंध्रा में आप सोच सकते थे कि रेड्डी जी मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस में कांग्रेस का जो फेस था, जिसके चेहरे पर पूरा चुनाव लड़ा गया, उसे उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) बना दिया।' उन्होंने कहा किये समस्याएं आज की नहीं हैं। हरियाणा में भजनलाल जी सरकार लेकर आए, मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बनाए दिए गए। आज भूपेंद्र हुड्डा टिकटें बंटवा जाएंगे और नंबर भी ले आएंगे तो मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा बन जाएंगी तो क्या होगा।

दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को भी घेरा

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को भी घेरा और कहा कि क्या बीजेपी नायब सिंह सैनी के चुनाव हारने की स्थिति में भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी। राजस्थान में वसुंधरा जैसी नेता थीं, बीजेपी ने पर्ची के जरिए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना। जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि आप साढ़े 4 साल बीजेपी के साथ रहे हैं। पार्टी का वर्क कल्चर आपने देखा है। तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जरूर पार्टी के साथ काम किया है। पार्टी के विचार हैं या पार्टी के मुद्दे हैं, मैं मानता हूं कि राष्ट्रीय पार्टी दिल्ली से चलती है।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव? किसानों से मिलने गईं खिलाड़ी ने किया ये इशारा

Updated 16:44 IST, August 31st 2024