sb.scorecardresearch

Published 21:14 IST, September 4th 2024

Haryana Election: BJP की पहली लिस्ट में 3 मंत्रियों के पत्ते क्यों कटे? पूर्व CM खट्टर ने दिया जवाब

मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की सूची को लेकर कहा है कि मीडिया को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट क्यों कटे हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Manohar Lal Khattar
मनोहर लाल खट्टर | Image: PTI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में सबसे बड़ा नाम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का है, जो लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सूची को लेकर और चुनाव में जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट क्यों कटे हैं।

तीन मंत्रियों के कटे टिकट

BJP की इस सूची में तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं, जिनमें खेल मंत्री संजय सिंह, पॉवर मिनिस्टर रंजीत सिंह चौटाला, और बिशंभर बाल्मिकी शामिल हैं। इन मंत्रियों का टिकट कटना राजनीति में एक बड़ी हलचल पैदा कर रहा है और इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है।

विधायकों को बदला और नए चेहरे

इसके अलावा, नौ मौजूदा विधायकों का भी टिकट काटा गया है, जबकि दो विधायकों की सीटें बदल दी गई हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा से हटाकर बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है और कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है। राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि की जगह कपूर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है।

टिकट कटने पर खट्टर का बड़ा बयान

मनोहर लाल खट्टर ने इस बात पर जोर दिया कि टिकट कटने के कारणों का विश्लेषण मीडिया द्वारा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है और यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है।

बीजेपी ने 67 सीटों पर पत्ते खोले

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 67 सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी को लाडवा से प्रत्याशी बनाया गया है। पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम नायाब सिंह सैनी करनाल की सीट छोड़कर कुरुक्षेत्र के लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं। अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसमें सुनीता दुग्गल और अरविंद शर्मा के नाम शामिल हैं।

  • सीएम नायब सिंह सैनी- लाडवा
  • ज्ञान चंद गुप्ता- पंचकूला
  • अनिल विज- अंबाला कैंट
  • कंवर पाल गुर्जर- जगाधरी
  • सुनीता दुग्गल- रतिया
  • भव्या बिश्नोई- आदमपुर
  • तेजपाल तंवर- सोहना
  • कुमारी आरती सिंह राव- अटेली
  • अरविंद शर्मा- गोहाना से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी का बदलाव की नीति पर जोर

बीजेपी की इस पहली सूची से साफ है कि पार्टी ने नए चेहरों और बदलाव की नीति पर जोर दिया है। अब देखना यह होगा कि इन बदलावों से चुनावी समीकरण किस तरह प्रभावित होते हैं और बीजेपी को आगामी चुनावों में कितनी सफलता मिलती है। हरियाणा में चुनावी माहौल गरमा गया है और BJP की यह सूची आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मियों को और बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें : सरिस्का के गायब टाइगर ST 2303 को लेकर बड़ा अपडेट, 4 लोगों को घायल करने के बाद हरियाणा बॉर्डर पहुंचा

यह भी पढ़ें : BREAKING: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, आर्केस्ट्रा के दौरान टूटा छज्जा

Updated 21:14 IST, September 4th 2024