Published 19:49 IST, October 8th 2024
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP की जीत के वो 5 फैक्टर, जिनके आगे कांग्रेस के मुद्दे हुए फेल
हरियाणा में कांग्रेस का फेक नैरेटिव जनता ने नकार दिया। बीजेपी को पूर्ण बहुमत तक पहुंचाने के लिए कई फैक्टर ने काम किया है। जानते हैं BJP की जीत के 5 फैक्टर।
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने हैट्रिक लगा दी है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने दम पर BJP तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को शुरुआती रुझान जैसे पलटे वो देखने लायक था, लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने बढ़त बनाई उससे कांग्रेस हैरान रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस का फेक नैरेटिव जनता ने नकार दिया। बीजेपी को पूर्ण बहुमत तक पहुंचाने के लिए कई फैक्टर ने काम किया है।
अब हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है। इस जीत के नायक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनकी गारंटी पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगा दी है। कांग्रेस की भारी भरकम मशीनरी को तीसरी बार बीजेपी ने चारों खाने चित कर दिया है। बीजेपी के लिए ये जीत बड़ी है, लेकिन ये जीत ऐसे ही नहीं मिली। इस जीत के पीछे बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता की दिन रात की मेहनत और RSS का जमीनी स्तर का काम है।
चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री बदलना
इस जीत के पीछे वो फैक्टर हैं, जिसे बीजेपी ने चुनाव में पूरे प्लान के तहत लागू किया। बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर है नायब सिंह सैनी को चुनाव से ठीक पहले सीएम बनाना। क्योंकि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने से एंटी इंकबेंसी की लहर थम गई और नए चेहरे को लेकर जनता में दिलचस्पी बढ़ी और लोगों का बीजेपी के प्रति विश्वास भी बढ़ा। नायब सिंह सैनी खुद एक किसान परिवार से आते हैं और इसलिए उनके मुख्यमंत्री बनने से किसानों की नाराजगी भी कम हुई।
दलित वोटबैंक
बीजेपी की जीत में दूसरा सबसे बड़ा फैक्टर रहा दलित वोटबैंक। दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP इस बार चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ASP यानी आजाद समाज पार्टी से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही थी। इसलिए दलित वोटबैंक बंट गया और JJP की कई सीटें बीजेपी और कांग्रेस के पास चली गई। जिसका सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिला।
किसान, पहलवान और जवान
बीजेपी की जीत का तीसरा सबसे बड़ा फैक्टर किसान, पहलवान और जवान साबित हुआ। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में जो फेक नैरेटिव फैलाया था वो नहीं चला। वहीं बीजेपी के मैनेजमेंट ने चुनाव जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रत्याशियों का चयन बीजेपी ने बहुत सोच समझकर किया। जिन प्रत्याशियों के खिलाफ लोगों में नाराजगी थी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। वहीं बीजेपी ने बूथ स्तर पर जाकर कड़ी मेहनत की और चुनाव को अपनी तरफ मोड़ दिया। अग्निवीरों के लिए नौकरियों को ऐलान भी सही साबित हुआ।
कांग्रेस की गुटबाजी
बीजेपी की जीत में जो सबसे बड़ा फैक्टर बताया जा रहा है वो है कांग्रेस की गुटबाजी। भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच चल रही सियासी खींचतान ने भी कांग्रेस की हार में बड़ी भूमिका निभाई। कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी खींचतान में बंट गए और इस गुटबाजी का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिला।
हिंदुत्व कार्ड और मोदी मैजिक
हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के जाति कार्ड की हवा निकालकर दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे चुनाव ये अपील करते रहे कि जातियों में बंटना नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा की हर एक रैली में एकजुटता का संदेश दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयानों ने चुनाव की हवा का ही रुख बदल दिया। जो हिंदू जातियों में बंटे दिख रहे थे उन्होंने वोटिंग के समय एकजुट होकर कमल पर मुहर लगाई और नतीजा ये हुआ कि बीजेपी चुनाव जीत गई।
ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने कांग्रेस दफ्तर में भिजवाई मिठाई, भूखे बैठे थे कांग्रेस कार्यकर्ता और फिर...
Updated 19:49 IST, October 8th 2024