sb.scorecardresearch

Published 11:55 IST, September 10th 2024

Haryana Election 2024: 'आप' ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 9 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal | Image: PTI/File

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 9 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इससे पहले चर्चा थी कि आप कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया। इस तरह AAP ने अबतक 29 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन में केवल 2 दिन बचे हैं। दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला का नाम है।

जवाहर लाल बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल ने 2009 में बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी हार हुई थी। इसके बाद वे कांग्रेस में चले गए और करीब 14 साल तक पार्टी के साथ रहे। लेकिन, कांग्रेस से इस बार टिकट मिलने की संभावना नहीं दिखी तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। AAP ने बावल से टिकट दिया है।

कुरूक्षेत्र में बीजेपी के सबसे पुराने चेहरे थे कृष्ण बजाज

कृष्ण बजाज कुरूक्षेत्र में बीजेपी के सबसे पुराने चेहरे रहे हैं। करीब 45 साल तक बीजेपी से राजनीति कर चुके हैं। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी ने उन्हें थानेसर से उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें- लड़की को घुटने के बल बैठाया और की ताबड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग; दिल्‍ली से दहला देने वाला VIDEO

Updated 12:56 IST, September 10th 2024