sb.scorecardresearch

Published 16:07 IST, September 28th 2024

'जनता ने वोट की चोट देकर कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल दी', हरियाणा में PM मोदी की हुंकार

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहने लगे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस का वही हाल होगा जो एमपी में हुआ।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendara Modi
PM Narendara Modi | Image: X- @BJP4India

Haryana Assembly Elections: हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षेत्र देश प्रेम और प्राकृति प्रेम में बलिदान दिये गए हैं उसे स्मरण करके आज भी प्रेरणा देते हैं। हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, बीजेपी को तीसरा मौका देने का मन हरियाणा की जनता कर चुकी है।

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहने लगे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस का वही हाल होगा जो एमपी में हुआ। जनता ने वोट की चोट देकर कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल दी। कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज और बेईमान पार्टी है। इन्होंने हिमाचल में क्या हाल कर रखा है। कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद वादों से पल्ला झाड़ लिया है। जनता पूछ रही है क्या हुआ तेरा वादा, कांग्रेस बोल रही है आप कौन? दिल्ली के शाही परिवार ने हिमाचल की जनता से झूठ बोला, जहां कांग्रेस होती है वहां कभी स्थिरता नहीं आ सकती।

कांग्रेस में बापू भी बनना चाहते हैं और बेटा भी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं के बीच स्थिरता नहीं ला सकती वो राज्य में कैसे लाएगी। हरियाणा में सीएम बनने की होड़ लगी है, कांग्रेस में बापू भी बनना चाहते हैं और बेटा भी, और दोनों मिलकर बाकी को निपटाना चाहते हैं। शाही परिवार की सेवा करने वाले सोच रहे हैं कि उनसे क्या गलती हो गई।

कांग्रेस दलित समाज से नफरत करती है-  पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस में दलित और पिछड़ों के लिए दरवाजे बंद हैं, कांग्रेस दलित समाज से नफरत करती है। आज कांग्रेस का शाही परिवार अमेरिका में जाकर कह रहा आरक्षण खत्म कर देंगे। हरियाणा में मैं जहां भी गया देखा कोई भी कांग्रेस को घुसने नहीं देता। बीजेपी सर्वसमाज की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

जिन्हें कोई नहीं पूछता मोदी उनको पूजता है- पीएम मोदी

नायब सैनी ने सीएम आवास का नाम कबीर कुटीर रखा है। हिसार में दलित परिवारों में जो वंचित है उनके लिए कबीर छात्रावास का फंड भी बीजेपी ने बढ़ाया है। बीजेपी गरीबों के सपनों को उड़ान देती है। जिन्हें कोई नहीं पूछता मोदी उनको पूजता है। आज मुद्रा योजना से हरियाणा के लाखों लोगों को लोन मिला है, मोदी दलित पिछड़ों को लोन देता है,  गरीब भाई-बहनों का ख्याल रखता है। ये कोई धन्ना सेठ नहीं हैं, इन्हें कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा, बैंक में इनको अब कोई गारंटी नहीं देनी होती, इनकी गारंटी मोदी देता है। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: हो गया कंफर्म, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह; इजरायल के हमले में हुआ काम तमाम
 

Updated 16:07 IST, September 28th 2024