Published 23:15 IST, September 10th 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव: CM सैनी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला समेत कई उम्मीदवारों ने पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 127 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे अब तक दाखिल नामांकनों की कुल संख्या 277 हो गई है।
सैनी ने लाडवा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि कांग्रेस के उदयभान और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला ने क्रमश: होडल (आरक्षित) और डबवाली सीटों से अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। अन्य नेताओं में भाजपा के सुभाष सुधा ने थानेसर से, कुलवंत बाजीगर ने गुहला से, शीशपाल कंबोज ने रानिया से, अनूप धानक ने उकलाना से, विनोद भयाना ने हांसी से, कमल गुप्ता ने हिसार से और घनश्याम दास ने भिवानी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।
नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी जबकि 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया। पार्टी नेताओं के साथ सैनी ने रोड शो के दौरान ट्रैक्टर चलाया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
खट्टर ने विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत पर विश्वास जताते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मतदाताओं ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। ’’ सैनी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में हार की ओर बढ़ रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राज्य को नयी दिशा दी है। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, भाई-भतीजावाद समाप्त हुआ तथा किसानों, महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए 56 दिनों में 126 ऐतिहासिक फैसले लिए।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमने मिशन मोड में काम किया, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार कमीशन मोड में काम करती थी। ’’ मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 72.68 लाख रुपये और 4.85 करोड़ रुपये घोषित की है।
नामांकन पत्र के अनुसार, सैनी के पास 1.75 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.40 लाख रुपये हैं। सैनी के पास तीन टोयोटा कारें भी हैं, जिनमें दो इनोवा कार भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के पास अपने पैतृक गांव में कृषि भूमि का एक टुकड़ा और एक आवासीय भवन है, जबकि उनकी देनदारियां 74.82 लाख रुपये हैं। उनके पास दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं।
मुख्यमंत्री के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 2010 में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था। सैनी ने यह भी घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मीरपुर कोटला गांव में उनका एक स्टोन क्रशर भी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:15 IST, September 10th 2024