sb.scorecardresearch

Published 18:21 IST, September 3rd 2024

Haryana BJP List: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की फेक लिस्ट वायरल, हिसार से सावित्री जिंदल का नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लेकर BJP ने 23 उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
BJP unveiled its fourth list of candidates for the upcoming assembly elections in Jammu and Kashmir.
BJP's fake list regarding Haryana elections goes viral, | Image: X

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लेकर BJP ने 23 उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल लिस्ट में सीएम नायब सिंह सैनी सहित 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

जो लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का है, उनके बाद गोपाल कांडा को सिरसा से उम्मीदवार के रूप में दिखाया गया है। वहीं हिसार से सावित्री जिंदल को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। 

फेक वायरल लिस्ट में किस-किसका नाम?

  1. नायब सिंह सैनी
  2. गोपाल कांडा
  3. अमरचंद मेहता
  4. आदित्य चौटाला
  5. राजेंद्र जशुदोजा
  6. सावित्री जिंदल
  7. महिपाल ढांडा
  8. रणबीर गंगवा
  9. रणधीर पनिहार
  10. भव्य बिश्नोई
  11. कैप्टन अभिमन्यु
  12. श्रुति चौधरी
  13. आरती राव
  14. अनिल विज
  15. रेणु शर्मा
  16. मूलचंद शर्मा
  17. अभय सिंह यादव
  18. अरविंद शर्मा
  19. ओमप्रकाश धनखड़
  20. रामविलास शर्मा
  21. गौरव गौतम
  22. राव नरवीर
  23. कंवरपाल गुर्जर
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की फेक लिस्ट वायरल

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले चुनाव की तारीख में बदलाव करते हुए 5 अक्टूबर को कराने का फैसला किया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 1 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव की तारीख घोषित की थी। आयोग की नई घोषणा के बाद अब राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को काउंटिंग होगी।

तो इसलिए तारीखों में हुआ बदलाव…

EC को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, बीकानेर (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 01 अक्टूबर 2024 को बदलने के लिए ज्ञापन भेजा गया था। दरअसल, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार पीढ़ियों से अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए आसोज महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की एक लंबी परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। इस साल, यह 2 अक्टूबर को होगा और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार 1 अक्टूबर को राजस्थान की सफर पर रहेंगे, ऐसे में वोटिंग करना पाना उनके लिए मुश्किल होगा। इसलिए तारीख में बदलाव किया गया।

इसे भी पढ़ें: 'उन्हें खुद नहीं पता है कि वो कौन से सीट जीतेंगे...' CM नायब सिंह सैनी का दुष्यंत चौटाला पर पलटवार

Updated 18:40 IST, September 3rd 2024