sb.scorecardresearch

Published 12:49 IST, October 8th 2024

2 राज्यों के रुझान के बाद मोदी के 'हनुमान' बोले, जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक जनता को PM पर भरोसा

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रूझानों में हरियाणा में BJP हैट्रिक लगाती नजर आ रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Chirag Paswan
लोकसभा सांसद चिराग पासवान | Image: @ichiragpaswan-Facebook

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज, 8 अक्टूबर को आने वाला है। 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। शुरुआतों रुझानों में कांग्रेस हरियाणा में बीजेपी को मात देती नजर आ रही थी। मगर कुछ ही घंटों के बाद बड़ा 'खेला' हो गया। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने हरियाणा में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है। कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी-अपनी सीट पर आगे हैं। पूरी पिक्चर तो शाम तक साफ होगी। मगर अब तक के रूझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती नजर आ रही है। वही, जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। लोजपा( रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान में बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।

जनता का प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा-चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।"

रुझानों में बीजेपी ने किया बहुमत का आंकड़ा पार 

वहीं, रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद बीजेपी के खेमें में खुशी की लहर है। पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है। वहीं, अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी और सच साबित होने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा ने दिखाया जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती', BJP का कांग्रेस पर तंज

Updated 12:53 IST, October 8th 2024