sb.scorecardresearch

Published 09:40 IST, October 8th 2024

Haryana Election 2024: कांग्रेस को मिली बहुमत तो CM बनेंगी कुमारी शैलजा? रेस में हुड्डा का भी नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है। पहले एग्‍जिट पोल और अब रुझानों में दिखने लगा है कि कांग्रेस बहुमत की तरफ बढ़ रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kumari Selja
Kumari Selja | Image: @Kumari_Selja

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है। पहले एग्‍जिट पोल और अब रुझानों में दिखने लगा है कि कांग्रेस बहुमत की तरफ बढ़ रही है। लगातार 10 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी पिछड़ रही है। वहीं आईएनएलडी और अन्य कुछ सीटों पर आगे हैं।

रुझानों में दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। वहीं अब कांग्रेस में सीएम की दावेदारी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सीएम पद के लिए दो लोगों की दावेदारी सबसे मजबूत है। फिलहाल कुमारी शैलजा (Kumari Shailaja) का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। कई राजनीतिक विश्लेषक हरियाणा सीएम रेस में कुमारी शैलजा की दावेदारी प्रबल बता रहे हैं।

सीएम पद के लिए कुमारी शैलजा का नाम सबसे आगे क्यों?

हरियाणा कांग्रेस में दलित समाज का अहम रोल है और कुमारी शैलजा दलित समाज से ही आती हैं। बताया जा रहा है कि इस बार के मतदान में भी दलित समाज ने कांग्रेस को वोट दिया है। हरियाणा में दलित वोट कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसे इसी से समझ सकते हैं कि कांग्रेस ने पिछले दो दशक से वहां अपना अध्यक्ष पद दलित को ही सौंप रही है। इसमें फूलचंद मुलाना, अशोक तंवर, कुमारी शैलजा और अभी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का नाम आता है।

इसके अलावा कुमारी शैलजा की गिनती खुद के दम पर राजनीति में एक लंबी लकीर खिंचने वाली नेता के रूप में होती है। कुमारी शैलजा गांधी परिवार की करीबी भी हैं। राहुल-प्रियंका के साथ-साथ उनकी सोनिया गांधी से भी अच्छी बनती है।

5 बार रही हैं सांसद

पांच बार की सांसद कुमारी शैलजा की छवि साफ-सुधरी है। अभी तक उनपर भ्रष्टाचार या फिर अन्य बड़े विवाद का दाग नहीं लगा है। दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर घोटालों के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में बदलाव के दौर से गुजर रही कांग्रेस कुमारी शैलजा को आगे बढ़ा सकती है।

कुमारी शैलजा भले ही सिरसा की लोकसभा सांसद हैं। इससे पहले वो दो बार राज्यसभा की भी सदस्य रही हैं। लेकिन इसके बाद भी पूरे हरियाणा में उनका प्रभाव अच्छा है। खास कर दलित और महिलाओं पर कुमारी शैलजा की पकड़ मजबूत है। कुमारी शैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह ने राजनीति में जो कुछ हासिल किया था, उसे उनकी बेटी अब और आगे बढ़ा रही हैं। ऐसे में शैलजा के नाम की चर्चा सीएम फेस पर ज्यादा हो रही है।

भूपेंद्र हुड्डा भी रेस में

हरियाणा के सीएम पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम चर्चा में है। चुनाव के नतीजे आने से पहले दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बयान देकर ये संदेश दे दिया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए पूरी तरह से मैदान में हैं। दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो टायर्ड हैं और न ही रिटायर्ड हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी से जुड़े सवाल पर यह टिप्पणी की। हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को पार्टी के सभी नेता मानेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है, क्योंकि सभी वर्गों ने उसका समर्थन किया है। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अगर कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल होती है तो कांग्रेस हाईकमान किसके नाम पर मुहर लगाएगी।
 

Updated 09:40 IST, October 8th 2024