अपडेटेड 30 September 2024 at 19:04 IST
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी तक सभी दिग्गज चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा के चरखी दादरी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक रोड शो किया। इस दौरान आतिशी ने कहा कि जिसको सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज चाहिए, उसको पांच तारीख को कौन सा बटन दबाना है? जिसको बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा चाहिए, उसे कौन सा बटन दबाना है? फ्री बिजली देना, 24 घंटे बिजली देना, अच्छे अस्पताल देना, एक ही आदमी को आता है और वो आदमी आपके हरियाणा का बेटा है, हरियाणा का हाल है, क्या नाम है उसका है अरविंद केजरीवाल।
एक ही आदमी है, जो 24 घंटे बिजली दे सकता है- आतिशी
दिल्ली की सीएम ने कहा कि एक ही आदमी है, जो 24 घंटे बिजली दे सकता है वो भी बिल्कुल फ्री, उस आदमी का नाम है अरविंद केजरीवाल। एक ही आदमी है जो सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बना सकता है, उस आदमी का नाम है अरविंद केजरीवाल। आपके पढ़े लिखे बच्चों को अरविंद केजरीवाल नौकरी दे सकते हैं। दिल्ली में केजरीवाल ने सबकुछ दे दिया। पंजाब में फ्री बिजली और अच्छे अस्पताल दे दिये।
स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज देंगे- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि हरियाणा में भी ये सब मिलना चाहिए, अच्छे स्कूल और फ्री बिजली सब चाहते हैं इसलिए 5 तारीख को झाड़ू का बटन दबाना है। 24 घंटे मुफ़्त बिजली, बच्चों को सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज और युवाओं को नौकरी के लिए 5 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाना है।
बिना केजरीवाल के नहीं बनेगी हरियाणा में सरकार- आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा केजरीवाल के बिना हरियाणा में किसी की सरकार नहीं बनने वाली है। इतनी सीटें लेकर आएंगे कि हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनने वाली है।
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 19:04 IST