अपडेटेड September 2nd 2024, 10:16 IST
Haryana Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में भगदड़ मची है। ऐसे ही हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम को फिर झटका लगने वाला है। जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली अब भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को ही देवेंद्र बबली बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
देवेंद्र सिंह बबली ने जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वो पद और दायित्वों से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव से समय देवेंद्र बबली ने कांग्रेस की ओर रुख किया था। वो सिरसा से कांग्रेस सांसद सैलजा कुमारी के समर्थन में खड़े रहे। देवेंद्र बबली टोहाना से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया था। अब सूत्र बता रहे हैं कि देवेंद्र बबली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र बबली टोहाना से बीजेपी के पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मुलाकात कर चुके थे। इसके बाद अब देवेंद्र बबली को सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा सकती है।
रविवार को पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने जेजेपी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने एक साथ पार्टी छोड़ी है। रामकुमार गौतम नारनौंद से विधायक हैं, अनूप धानक पूर्व मंत्री हैं और दो बार उकलाना से विधायक रहे हैं। जोगीराम सिहाग बरवाला से विधायक हैं। तीनों ने रविवार को जींद में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। जींद में रविवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेजेपी से आए तीनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया। इन तीनों के अलावा कई और नेताओं ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली।
पब्लिश्ड September 2nd 2024, 10:16 IST