sb.scorecardresearch

Published 20:18 IST, August 31st 2024

दुष्यंत चौटाला के जीजा का होगा DNA टेस्ट, महिला ने लगाए गंभीर आरोप; पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता देवेंद्र कादियान के DNA टेस्ट का आदेश दिया है। दुष्यंत चौटाला के जीजा देवेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Kadian/ Dushyant Chautala
देवेंद्र कादियान/ दुष्यंत चौटाला | Image: @Bhaveshpuhaniya

ललित शर्मा की रिपोर्ट

Devendra Kadian DNA Test: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता देवेंद्र कादियान के DNA टेस्ट का आदेश दिया है। एक महिला द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि कादियान उसके बेटे के पिता हैं। इस याचिका की सुनवाई के बाद 27 अगस्त को हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए, जिसकी कॉपी अब सामने आई है।

देवेंद्र कादियान पानीपत से हैं और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जीजा हैं, हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद विधानसभा चुनाव के बीच देवेंद्र कादियान गंभीर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनका नाम भी यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की तरह विवादों में जुड़ गया है।

कादियान DNA टेस्ट के लिए तैयार

हालांकि, देवेंद्र कादियान ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश और पैसे ऐंठने का मामला बताते हुए कहा कि वह DNA टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसे चुनाव के वक्त फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए रची गई साजिश करार दिया है। 

यह पैसे ऐंठने का मामला है- देवेंद्र कादियान

देवेंद्र कादियान ने कहा है कि, 'फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार करके कोर्ट में पेश कर दिए और उसके बाद आदेश ले लिए। हम भी इस मामले में कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं DNA टेस्ट के लिए तैयार हूं, अगर कोर्ट कह रही है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यह झूठे दस्तावेजों से बनाई गई राजनीतिक साजिश है। यह मामला 2002 से चल रहा है और चुनाव के समय यही सब होता है। यह पैसे ऐंठने का मामला है और हम कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे।'

एनडी तिवारी केस के बारे में भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने दावा किया था कि एनडी तिवारी उनके जैविक पिता हैं, लेकिन तिवारी ने इस दावे को स्वीकार नहीं किया। रोहित शेखर ने 2008 में कोर्ट में मुकदमा दायर किया, जिस पर कोर्ट ने DNA टेस्ट का आदेश दिया। शुरू में तिवारी ने सैंपल देने से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया। 2012 में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुष्टि की कि एनडी तिवारी रोहित शेखर के जैविक पिता हैं। इस मुकदमे के बाद, तिवारी ने 88 साल की उम्र में शेखर की मां उज्जवला तिवारी से शादी की। उज्जवला और तिवारी के पुराने संबंध थे, लेकिन उन्होंने पहले शादी नहीं की थी। विवाद सुलझाने के बाद, उज्जवला तिवारी के लखनऊ घर में रहने लगीं।

कादियान का राजनीतिक बैकग्राउंड

देवेंद्र कादियान के पिता स्व. सतबीर सिंह कादियान इनेलो राज में इफ्को के चेयरमैन और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। देवेंद्र कादियान ने 2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर भाग लिया और बीजेपी के मंत्री महिपाल ढांडा को चुनौती दी। तब उन्हें 47,500 वोट मिले थे। गठबंधन सरकार में पानीपत ग्रामीण विधानसभा बीजेपी के हिस्से में जाने के बाद, देवेंद्र कादियान ने कांग्रेस के गढ़ समालखा विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी। उन्होंने समालखा और पानीपत ग्रामीण में लगातार काम किया और पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष और कई जिलों का प्रभारी बनाया।

यह भी पढ़ें : 31 छक्के, 308 रन... दुनिया सन्न! टूट गया T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : राशिद अल्वी का कंगना पर कटाक्ष, बोले- 'उनके हिसाब से देश 2014 के बाद हुआ आजाद, फिल्में सरकार के...'

Updated 20:22 IST, August 31st 2024